कमरे में अकेली सो रही थी बच्ची, रात में ली करवट और सुबह मिली लाश

सिंगापुर में इस साल 15 जनवरी को एक 7 महीने की बच्ची की लाश मिली थी। इस मामले को लेकर अब फैसला आया है, जिसमें कोर्ट ने बच्ची के माता-पिता को बरी करते हुए इसे एक दुर्घटना करार दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2019 6:43 AM IST

सिंगापुर: छोटे बच्चों को लेकर माता-पिता बहुत सतर्क रहते हैं। मां तो अपने बच्चे को एक मिनट के लिए अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देते। बच्चे को हमेशा अपनी आंखों के सामने रखते हैं। लेकिन सिंगापुर में रहने वाले एक कपल ने अपनी 7 महीने की बच्ची को अकेले सुलाना शुरू कर दिया। उन्होंने बच्ची के कमरे में मास्टर बेड लगाया लेकिन फिर भी अपनी बच्ची को मौत से बचा नहीं पाए। 

जानलेवा हुआ बेड 
7 महीने की यूरी चुआ ली एन को उसके पेरेंट्स ने अकेले सोने की आदत डलवाने की सोची। यूरी के पेरेंट्स, जो अनमैरिड थे, वो बगल के कमरे में सोते थे। घटना के दिन यूरी की मां ने उसे रात को दूध पिलाया और फिर कमरे में बेड के बीचों-बीच सुला दिया। लेकिन सुबह यूरी की बॉडी बेड और दीवार के बीच फंसी मिली।  

करवट लेते हुए मिली मौत 
7 महीने की यूरी पूरे बिस्तर पर घूमते हुए सोती थी। उस दिन भी यूरी आराम से सो रही थी। ऐसे ही करवट लेते हुए वो बिस्तर और दीवार के बीच गैप में गिर गई। करीब 8 घंटे तक उसकी बॉडी उल्टी लटकी रही। सुबह जब पेरेंट्स को उसकी रोने की आवाज नहीं आई तो कमरे में गए। लेकिन वहां उन्होंने यूरी को उल्टा टंगा देखा। 

चल रहा था मुकदमा 
इस मामले के बाद पुलिस ने यूरी के पेरेंट्स को अरेस्ट कर लिया था। हाल ही में कोर्ट ने सारे सबूतों के आधार पर यूरी को बरी कर दिया। सुनवाई के दौरान यूरी के पेरेंट्स ने कहा कि घटना के वक्त दोनों को वायरल था। कहीं वायरल यूरी को भी ना हो जाए, इसलिए उन्होंने उस दिन बच्ची को अकेले सुलाया था। 

 

ये भी देखें... 
VIDEO: मां के सामने से उसके मासूम को छीन ले गई वो, चाहकर भी कुछ नहीं सकी

"

Share this article
click me!