जंगल में 28 साल की महिला को देखते ही दिल हार गए 70 के दादाजी, 4 महीने में रचाई शादी

कहा जाता है कि सच्चे प्यार में किसी तरह का कोई बंधन नहीं होता। यह उम्र की सीमा से भी परे होता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2019 7:50 AM IST

हटके डेस्क। यह गलत नहीं कहा गया है कि प्यार किसी से और कभी भी हो सकता है। साथ ही, सच्चे प्यार में कोई सीमा नहीं होती। यह उम्र के बंधनों से भी परे होता है। इसी बात को साबित किया है इंडोनेशिया के रहने वाले एक शख्स ने जिनकी उम्र 70 साल है। इन्हें जावा की रहने वाली 28 साल की एक महिला से तब प्यार हो गया, जब जब वे जंगल में पानी लेने के लिए गए थे। यह चार महीने पहले की बात है। 

बन गए दोस्त
जल्दी ही दोनों दोस्त बन गए। 70 साल के वृद्ध सज्जन अक्सर महिला के घर जाने लगे। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां और भी बढ़ने लगीं। आखिरकार, 4 महीने के तक चले इस लव अफेयर के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 

Latest Videos

फैमिली और दोस्तों ने किया स्वागत
उनके शादी के फैसले का फैमिली और दोस्तों ने स्वागत किया और वे 27 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी काफी धूमधाम से हुई। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं। इसके बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देनी शुरू की। कुछ ने तो यहां तक कहा कि महिला ने पैसे के लिए शादी की है। 

सच्चा प्यार था उनका
पहले तो कुछ लोगों ने युवती पर पैसे के लालच के चलते शादी करने की बात कही, लेकिन जब उन्हें पता चला कि इस शादी में दूल्हे को दो लाख रुपए से भी ज्यादा देने पड़े हैं, तब उन्हें समझ में आया कि लालच नहीं, सच्चे प्यार के चलते युवती ने उस उम्रदराज शख्स से शादी की है। उस युवती ने कहा कि यह अलग बात है कि उनके बीच उम्र का काफी फासला है, लेकिन इस शादी से वह काफी खुश है। उसने कहा कि उसके पति को परिवार चलाने और बच्चों का ध्यान रखने का अनुभव है, इसलिए वे एक बेहतर पति साबित होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल