
डेस्क: सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक बुजुर्ग द्वारा शादी के लिए दिया गया विज्ञापन तेजी से वायरल हुआ।
अपने विज्ञापन में इस बुजुर्ग ने अपनी उम्र 84 साल बताई। साथ ही उसने अपनी पूरी डिटेल भी दी। बुजुर्ग ने बड़ी बेबाकी से बताया कि उसके पास तीन करोड़ का एक घर है, साथ ही 5 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट है। अब उसे एक जीवनसाथी की तलाश है।
बुजुर्ग ने विज्ञापन में बताया कि वो सिगरेट नहीं पीता। इसके अलावा वो प्योर वेजेटेरियन है। अपने प्रोफेशन के बारे में उसने लिखा है कि वो एक योगा टीचर है। साथ ही उसके कान, आंख, दांत और घुटने भी ठीक से काम करते हैं।
उसे किसी तरह की कोई बिमारी नहीं है और वो अपने सारे काम कर लेता है। फिलहाल इस बुजुर्ग द्वारा दिया गया विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है।