घर बेचने के लिए कंपनी ने बनाया एक 'घटिया' किस्म का एड

Published : Jul 16, 2019, 04:03 PM ISTUpdated : Jul 16, 2019, 04:06 PM IST
घर बेचने के लिए कंपनी ने बनाया एक 'घटिया' किस्म का एड

सार

ऑस्टेलिया के एक रियल एस्टेट फर्म ने घर बेचने के लिए एक वीडियो शेयर किया। जिसे देखने के बाद लोग फर्म को गालियां देने लगे। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। 

ऑस्ट्रेलिया: आज के जमाने में जो दिखता है, वही बिकता है। शायद ऑस्ट्रलिया के एक रियल एस्टेट फर्म ने इस बात को काफी सीरियसली ले लिया और घर को बेचने के लिए ऐसा विज्ञापन बनाया जो वायरल ही हो गया। 

ऑस्ट्रेलिया के इस फर्म ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए एक वीडियो बनाया, जिसमें उनके द्वारा बनाए गए घर को दिखाया गया था। इस वीडियो में एक कपल के जरिये घर के अलग-अलग हिस्सों को दिखाया गया। लेकिन लोगों ने इस वीडियो में कुछ और ही देख लिया।  

दरअसल, इस वीडियो में जिस कपल के जरिये घर को दिखाया जा रहा था, वो पूरे वीडियो में कई अश्लील हरकतें करते दिखाई दिए। इसपर लोगों ने फर्म को जमकर गालियां दी। 

कई लोगों ने वीडियो को भद्दा और अश्लील करार दिया। वहीं कुछ यूजर्स ने वीडियो देख कर कहा कि कोई भला इस घर को क्यों खरीदे? घर का किचन और बाथरूम बाहर से ही दिखाई देता है। दरअसल, इस घर के किचन और बाथरूम में दीवारों की जगह कांच लगाई गई है।  

वीडियो के रिलीज होने के बाद लोगों ने इसे काफी ट्रोल किया और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया।  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी