कार के पिछले हिस्से में गाय और रफ्तार का ‘सॉलिड’जुगाड़, जिसने भी देखा वीडियो रह गया हैरान

Published : Mar 01, 2021, 03:50 PM IST
कार के पिछले हिस्से में गाय और रफ्तार का ‘सॉलिड’जुगाड़, जिसने भी देखा वीडियो रह गया हैरान

सार

 जहां एक बंद कार में गाय को लेकर जाया जा रहा है। इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरण ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- अब तक का सबसे ‘सॉलिड’ जुगाड़। 

हटके डेस्क। बात जब जुगाड़ की हो तो लोगों का दिमाग खूब चलता है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देख आप अचरज में आ जाएंगे। जहां एक बंद कार में गाय को लेकर जाया जा रहा है। इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरण ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- अब तक का सबसे ‘सॉलिड’ जुगाड़। जुगाड़ भी कमाल का है कार के अंदर ना सिर्फ गाय है बल्कि सवारियां भी हैं। 

ये वीडियो देखिए 

आपने अभी तक गाय को सिर्फ ट्रक या खुले वाहनों में ले जाते देखा होगा। लेकिन यहां गाय को एक बंद काम में लेकर जाया जा रहा है। कार के अंदर सामान भी है और कुछ लोग भी बैठे हैं। 10 सेकेंड के इस वीडियो में कार के बाहर भी एक शख्स लटका हुआ है। गाय कार के अंदर से झांक रही है। गाय गाड़ी के सबसे पिछले हिस्से में खड़ी है। 
 

 

PREV

Recommended Stories

दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video
Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना