हाईवे पर लगे बिलबोर्ड में अचानक चलने लगी एडल्ट फिल्म, लोग रह गए शॉक्ड

कई बार लापरवाही के चलते या दूसरे कारणों से पब्लिक प्लेलेस पर लगे टीवी या इन्फॉर्मेशन डिस्पले इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड्स पर एडल्ट फिल्मों की क्लिप्स चल जाती है। चाहे जिस वजह से भी ऐसा हो, लोग इससे शर्मसार महसूस करने लगते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2019 10:44 AM IST / Updated: Oct 07 2019, 04:20 PM IST

हटके डेस्क। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है पब्लिक प्लेलेस पर लगे टीवी या इन्फॉर्मेशन डिस्पले इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड्स पर एडल्ट फिल्मों की क्लिप्स चल गईं और बाद में उन्हें बंद किया गया। ऐसा लापरवाही या दूसरी वजहों से भी हो सकता है, लेकिन इससे लोग बहुत शर्मसार हो जाते हैं। ऐसी कुछ घटनाएं भारत में भी हो चुकी हैं। फिलहाल, अमेरिका के मिशिगन शहर के एक हाईवे पर रात में एक डिजिटल बिलबोर्ड पर एडल्ट फिल्म चल पड़ी। इसे देख कर वहां से गुजरने वाले लोग शॉक्ड रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसके बारे में फोन कर बतलाया। बावजूद इसके शहर के ऑबर्न हिल्स इलाके में बिलबोर्ड पर एडल्ट फिल्म करीब 15 से 20 मिनट तक चलती रही। यह घटना 30 सितंबर की रात की है।

फिल्म बंद कराने में लगा समय
लगातार शिकायत मिलने पर ऑबर्न हिल्स पुलिस डिपार्टमेंट ने बिलबोर्ड ऑपरेट करने वाली कंपनी के ऑफिशियल्स से कॉन्टैक्ट किया और इसे तत्काल बंद करने को कहा। जानकारी मिलते ही कंपनी के ऑपरेटर्स ने बिल बोर्ड पर फिल्म का प्रसारण तुरंत बंद किया, लेकिन इस बीच 15-20 मिनट का समय लग गया।

कौन-सी कपंनी करती है बिलबोर्ड को ऑपरेट
शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि आउटफ्रंट नाम की कंपनी उस बिलबोर्ड को ऑपरेट करती है, पर कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने इससे इनकार किया। उसका कहना था कि उसकी कंपनी का उस बिलबोर्ड के संचालन से कोई लेना-देना नहीं है। बाद में पता चला कि ट्रिपल कम्युनिकेशन्स इस बिलबोर्ड को ऑपरेट करती है और जानकारी मिलने के बाद उसी ने फिल्म का प्रसारण रोका था। 

क्यों चल पड़ी ऐसी फिल्म
बिलबोर्ड पर ऐसी फिल्म कैसे चल पड़ी, इसे लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। ऑबर्न हिल्स पुलिस डिपार्टमेंट के स्पोक्सपर्सन लेफ्टिनेंट रेयान गैगनॉन का कहना है कि अभी इस मामले में जांच चल रही है, इसलिए फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन लेफ्टिनेंट रेयान गैगनॉन ने यह कहा कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि बिलबोर्ड को ऑपरेट करने वाले कम्प्यूटर को हैक किया गया हो या किसी इम्प्लॉई ने ही जानबूझ कर ऐसा किया हो। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी और पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। लेफ्टिनेंट रेयान गैगनॉन ने यह भी कहा कि पहले उन्होंने कभी इस तरह की बात न तो सुनी, ना देखी। उन्होंने इसे एक गंभीर मामला बताया। 
 

Share this article
click me!