यहां आते हैं एलियन हंटर, पर अभी लगी है Emergencye

अमेरिका के रूरल नेवाडा इलाके में भारी संख्या में एलियन हंटर्स आते हैं। फिलहाल, इस महीने होने वाले यूएस गवर्नमेंट के 'स्टॉर्म एरिया 51' प्रोग्राम के चलते उन्हें यहां आने से मना किया गया है।

नेवाडा, अमेरिका। नेवाडा के रूरल एरिया में यूएफओ और एलियन्स के अक्सर दिखाई पड़ने की बात कही जाती है। यहां भारी संख्या में लोग उन्हें देखने आते हैं। ऐसे लोगों को एलियन हंटर्स कहा जाता है। उनके लिए यहां होटल, रेस्तरां और बार सब कुछ हैं। लेकिन फिलहाल इन एलियन हंटर्स को यहां आने से मना किया गया है। उन्हें अपने घरों में रहने को कहा गया है। लेकिन  इसके बावजूद भी कहीं वे आ न जाएं, इसके लिए यहां की नाये और लिंकन काउंटी में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

क्यों किया गया ऐसा
बता दें कि रूरल नेवाडा में इस महीने ' Storm Area 51' इवेंट होने वाला है। इस इवेंट में यूएस गवर्नमेंट यूएफओ और एलियन्स से कैसे निपटा जाए, इसके लिए कई कार्यक्रम करेगी। इस रेगिस्तानी इलाके में जिसे एलियन्स का घर कहा जाता है, यूएस गवर्नमेंट के इस इवेंट को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। उन्हें यहां आने से रोकने के लिए यह इमरजेंसी घोषित की गई है।

Latest Videos

सुविधाओं की है कमी
नेवाडा काउंटी के अधिकारियों का मानना है कि ' Storm Area 51' को देखने के लिए हजारों क्या, लाखों की संख्या में लोग जुट सकते हैं। इतने लोगों के लिए यहां रहने की जगह नहीं है। इतने लोगों के भोजन और पानी का इंतजाम कर पाना भी मुश्किल है। यहां तक कि उन्हें टॉयलेट की भी दिक्कत होगी। 

फोन और इंटरनेट सर्विस भी नहीं होगी
यहां के कमीशन चेयरमैन जो कोईंग का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग इवेंट में शामिल होने आ जाते हैं तो उनके लिए सेल फोन सर्विस और इंटरनेट भी नहीं होगा। लोकल सेल फोन टावर्स की क्षमता इतनी नहीं है कि बड़े पैमाने पर फोन सर्विस को सपोर्ट कर सके। यही हाल इंटरनेट का भी है। ऐसे में, लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

हर चीज की होगी दिक्कत
कमीशन चेयरमैन ने कहा कि यहां न तो पर्याप्त भोजन होगा, न ही पानी। गैस स्टेशन में गैस भी नहीं मिल पाएगी, क्योंकि पहले से ही काफी लोग आने वाले हैं। यहां तक कि लोगों को टॉयलेट की भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसलिए अगर लोग इस इवेंट में आते हैं तो उन्हें  इन सारी समस्याओं के बारे में सोच लेना चाहिए। 

कब होगा इवेंट
लिंकन काउंटी के ऑफिशियल्स ने कहा है कि यहां के दो छोटे शहरों हिको और राचेल में 20 से 2 सितंबर तक ' Storm Area 51' इवेंट होगा, जिसमें यह दिखाया जाएगा कि यूएफओ और एलियन्स के आने पर  कैसे उनसे निपटा  जा सकता है और खुद को कैसे सेफ रखा जा सकता है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। जाहिर है, इस इवेंट में बड़ी संख्या में लोग आना चाहेंगे। इसे देखते हुए ही स्थानीय प्रशासन ने अपने स्तर पर इमरजेंसी घोषित कर लोगों को आने से रोकने की कोशिश की है। लोगों से यह अपील भी की गई है कि असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वे यहां नहीं आएं।   

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय