
रूस: MDZhB को द बजर के नाम से भी जानते हैं। उस शॉर्टवेव रेडियो स्टेशन को 4625 और 4810 kHz पर सुना जाता है। ये रेडियो स्टेशन काफी चर्चित है। इसलिए नहीं कि यहां से कोई शानदार प्रोग्राम ऑन एयर नहीं होता। बल्कि दिन के चौबीस घंटे यहां से एक अजीबोगरीब आवाज आती है। जिसकी वजह से इसे घोस्ट स्टेशन भी कहा जाता है।
कुछ देर के लिए होता है प्रसारण
इस रेडियो स्टेशन से नियमित अंतराल पर कुछ प्रसारण होता है। लेकिन इसके बाद से लेकर हमेशा उस स्टेशन से लगातार भनभनाहट की आवाज आती है। ऐसा आज से नहीं कई सालों से हो रहा है। किसी को नहीं पता कि ये आवाज कहां से आती है? सबसे हैरान करने वाली बात है कि किसी को नहीं पता कि ये रेडियो स्टेशन कौन चला रहा है। लेकिन अगर गूगल करें तो पता चलता है कि ये रेडियो स्टेशन रशियन आर्म्ड फोर्स द्वारा चलाया जाता है।
लगती है कई तरह की अटकलें
रुसी सरकार इस स्टेशन के बारे में कुछ भी बोलने से कतराती है। बीते 35 सालों से इसका प्रसारण हो रहा है। लेकिन इस विचित्र आवाज के बारे में किसी को कुछ नहीं पता। हालांकि अटकलें कई तरह की लगाई जाती है। कुछ लोग कहते हैं कि रुसी सेना इस स्टेशन के जरिये अपनी पनडुब्बियों से बातचीत करते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इस स्टेशन के एलियन से संपर्क करते हैं। इससे लगातार आने वाली आवाज से लोगों को ऐसा लगता है कि एलियन भी शायद इस स्टेशन के जरिए इंसानों से बातचीत करते हैं। हालांकि, इसकी असलियत को लेकर काफी संशय बना हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इस बात पर सहमति भी जताई तो कई ने हैरानी भी। लेकिन असलियत आज तक सामने नहीं आई।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News