पहले आग, अब बाढ़ से तबाह हुआ ये देश, पानी में तैरती नजर आ रही मौत

बीते साल सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगी थी। इस आग ने अरबों जानवरों को जलाकर खाक कर दिया। लेकिन अब इस देश पर एक और आपदा का कहर टूट पड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2020 4:18 AM IST / Updated: Jan 21 2020, 02:19 PM IST

ऑस्ट्रेलिया: देखा गया है कि अगर किसी पर कोई आफत आती है, तो परेशानियां एक के बाद एक कई तरीके से अटैक करती है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रहा है। बीते कई महीनों से ये देश भीषण आग से त्रस्त था। पिछले साल सितंबर महीने से ही यहां के जंगल आग से धधक रहे थे। अभी ये मुसीबत टली भी नहीं थी कि अब इस देश पर बाढ़ का कहर टूट पड़ा है।  

बारिश से बाढ़ 
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगल में लगी आग होने वाले बारिश से बुझ गई है। लेकिन अब यहां लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश के कारण जलस्तर इतना बढ़ गया कि ऑस्ट्रेलिया ने कई जगहों पर गाड़ियों की एंट्री रोक दी है।  

Latest Videos

पार्क का भीषण नजारा 
लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियन रेप्टाइल पार्क से सामने आ रही तस्वीरें बेहद भयावह है। यहां बाढ़ के कारण पानी में रहने वाले खूंखार जानवर सड़कों पर आ गए हैं। इनमें मगरमच्छ भी शामिल है।  

स्टाफ पर कर रहे अटैक 
बारिश के बीच पार्क के स्टाफ जंगलों में जाकर जानवरों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस बीच उनपर दूसरे जानवर अटैक कर रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया। बताया जा रहा है कि बीते 15 सालों में इस इलाके में ऐसी बारिश नहीं हुई थी। पानी के कारण कई जानलेवा जानवर सड़कों तक पहुंच गए हैं। आग के बाद अब बाढ़ ने ऑस्ट्रेलिया का जीवन मुश्किल कर दिया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले