
फिलीपीन्स: कहते हैं, जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में होती है। इसपर किसी का कण्ट्रोल नहीं होता। फिलीपीन्स में कल आए 7.2 मैग्नीट्यूड भूकंप के झटकों ने सभी को दहला दिया। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक इसमें 160 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस बीच एक तस्वीर सामने आई, जिसमें भूकंप के झटकों के दौरान एक बच्चे के जन्म ने लोगों को ख़ुशी दी।
मां को सुबह करवाया गया था एडमिट
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को जमकर शेयर किया जा रहा है। ये तस्वीर फिलीपीन्स के सेबु सिटी हॉस्पिटल की है। कटरीना तबनाओ को सुबह 5 बजे लेबर पेन होने पर अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। सब कुछ नॉर्मल था और सभी बच्चे के जन्म का इन्तजार कर रहे थे। लेकिन इसी बीच अचानक 9 बजकर 10 मिनट पर जमीन भूकंप के झटकों के थर्रा गई। उस दौरान कटरीना बच्चे को जन्म देने ही वाली थी।
झटके के बीच दिया जन्म
जैसे ही भूकंप के झटके आए, हॉस्पिटल ने सभी मरीजों को फायर डिपार्टमेंट कंपाउंड में रेस्क्यू के लिए भेजना शुरू किया। कटरीना को जब ले जाय जा रहा था, उस दौरान बच्चे का आधा शरीर बाहर आ चुका था। इसके बाद मेडिकल टीम ने वही उसकी सक्सेसफुल डिलीवरी करवाई। टीम ने झटकों के बीच बच्चे का मेडिकल ऑब्जरवेशन किया। बच्चा स्वस्थ है और अब अपनी मां के साथ हॉस्पिटल से घर जा चुका है। बच्चे की सलामती को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दुआएं की। साथ ही इसे कुदरत का चमत्कार भी बताया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News