मैन VS वाइल्ड के बियर ग्रिल्स की हो गई ऐसी हालत, मोदी के साथ भी दिख चुके हैं

Published : Aug 30, 2019, 03:39 PM ISTUpdated : Aug 30, 2019, 05:19 PM IST
मैन VS वाइल्ड के बियर ग्रिल्स की हो गई ऐसी हालत, मोदी के साथ भी दिख चुके हैं

सार

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने बियर ग्रिल्स के साथ डिस्कवरी चैनल पर मैन वर्सेज वाइल्ड में अपीयरेंस दी थी। इस एपिसोड को काफी पसंद किया गया था। लेकिन अब इस शो के प्रेजेंटर की कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

नई दिल्ली: 45 साल के बियर ग्रिल्स की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उनका चेहरा पूरी तरह सूजा नजर आ रहा है। उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। दरअसल, वो एक शूट के दौरान हादसे का शिकार हो गए, जिसके कारण उनका ऐसा हाल हो गया।  

बताया जा रहा है कि बियर ग्रिल्स पैसिफिक आइलैंड पर शूट कर रहे थे। जहां मधुमक्खियों ने उनपर अटैक कर दिया। इससे उनका पूरा चेहरा सूज गया। ये एपिसोड अगले महीने ऑनएयर होगा। दरअसल, बियर ग्रिल्स को मधुमखियों से एलर्जी है। उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प दी गई। लेकिन उससे पहले उनकी ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गई।  

इससे पहले 2016 में भी उनका मधुमक्खियों से सामना हो चुका है। उस दौरान भी उनकी बड़ी बुरी हालत हो गई थी। इस बार वो मधुमक्खियों के छत्ते से शहद चुराने गए थे। लेकिन उनसे कुछ गड़बड़ हो गई। जिसके बाद मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया और उनका पूरा चेहरा सूजा दिया।  

बता दें कि कुछ समय पहले डिस्कवरी चैनल पर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड के स्पेशल एपिसोड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बियर ग्रिल्स के साथ जंगल में एडवेंचर करते हुए नजर आ चुके हैं। इस एपिसोड की जहां कुछ लोगों ने तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने इसे लेकर पीएम मोदी की काफी आलोचना भी की। लेकिन दोनों ने उस एपिसोड के जरिये लोगों का दिल जीत लिया।  
 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें