
नागालैंड: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में मधुमक्खियों ने एक शख्स के जीन्स के ऊपर ही छत्ता बना डाला। 40 सेकंड के इस वीडियो में परेशान शख्स इनसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करता नजर आ रहा है, तो वहीं उसके दोस्त उसपर हंसते सुनाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को केंद्रीय खेलमंत्री किरण रिजिजू ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जहां से ये वायरल हो गया। इस वीडियो को सबसे पहले व्हाट्सएप पर नागालैंड के एमएलए मंहोलूमो किकों ने फॉरवर्ड किया था।
शख्स की हुई पहचान
वीडियो नागालैंड का है। इसमें दिख रहे शख्स का नाम अवले है। इस वीडियो को उसकी दोस्त वेलसालु नीनू ने कोहिमा में शूट किया था।
यूं हो गया हादसा
अवले ने बताया कि सबसे पहले उसकी जीन्स पर रानी मधुमक्खी आकर बैठी। उसके बाद एक-एक कर कई मधुमक्खियों ने वहां छत्ता ही बना लिया। हालांकि, उसे किसी ने डंक नहीं मारा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स किये। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि अब वो कभी शहद नहीं खा पाएगा।
नीचे देखें वीडियो:
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News