बेटे से 8 साल छोटी मेलेनिया से ट्रंप ने की थी तीसरी शादी, आज अलग अलग कमरों में बीतती है रातें

Published : Dec 04, 2019, 11:28 AM ISTUpdated : Dec 05, 2019, 10:48 AM IST
बेटे से 8 साल छोटी मेलेनिया से ट्रंप ने की थी तीसरी शादी, आज अलग अलग कमरों में बीतती है रातें

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी वाइफ मेलेनिया पर आई नई किताब में ऐसे कई दावे किए गए हैं, जिसने सनसनी फैला दी है। इसमें से एक खुलासा ये है कि मेलेनिया और ट्रंप के रिश्तों की कड़वाहट इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि दोनों एक साथ सोते भी नहीं हैं। 

अमेरिका: इन दिनों मेलेनिया ट्रंप की लाइफ पर लिखी गई किताब फ्री मेलेनिया की काफी चर्चा हो रही है। इस कितान को सीएनएन की रिपोर्टर कैट ब्रेनेट ने लिखा है। किताब में मेलेनिया और डोनाल्ड ट्रंप के निजी रिश्तों पर भी कई खुलासे किए गए हैं। लेखिका ने लिखा है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ मेलेनिया खुश नहीं हैं। शायद यही वजह है कि दोनों एक साथ सोते भी नहीं हैं।  

अलग-अलग है कमरे 
किताब में दावा किया गया है कि व्हाइट हाउस में पति-पत्नी के अलग-अलग कमरे हैं। मेलेनिया के पास तीसरी मंजिल पर अपना दो कमरों का लंबा-चौड़ा सूइट है। ये व्हाइट हाउस में मेलेनिया का ऐसा हिस्सा है, जो केवल उनका प्राइवेट है। बात दें कि मेलेनिया को अमेरिका की सबसे मजबूत लेडी के तौर पर जाना जाता है लेकिन बात अगर डोनाल्ड के साथ रिश्तों की करें, तो मेलेनिया ने कई मौके पर पब्लिकली जाहिर कर दिया कि वो ट्रंप से किसी बात पर नाराज ही है।  

इस रिपोर्टर का खुलासा 
सीएनएन की रिपोर्टर कैट ब्रेनेट की किताब ने अमेरिका में सनसनी फैला दी है। किताब में दावा किया गया है कि हसबैंड और वाइफ के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों अलग-अलग कमरों में सोते हैं। दरअसल, सीएनएन की रिपोर्टर कैट ब्रेनेट की गिनती उन पत्रकारों में होती है, जो अमेरिका में काफी मजबूत स्थान पर हैं। वो कई बार व्हाइट हाउस भी जा चुकी हैं। ऐसे में उनकी बताई बातें पुख्ता नजर आ रही हैं। 

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी 
आज भले ही दोनों को एक-दूसरे से खफा देखा जाता है लेकिन चुनाव के दौरान मेलेनिया ने अपने पति को काफी सपोर्ट किया था। इन दोनों की पहली मुलाक़ात एक फैशन वीक में हुई थी। इसके बाद जब ट्रंप ने मेलेनिया को प्रपोज किया तो उन्होंने इंकार कर दिया था। इतना ही नहीं मेलेनिया ने ट्रंप से अपना नंबर भी शेयर नहीं किया था। हालांकि, बाद में किसी तरह ट्रंप ने उन्हें मनाकर उनसे शादी कर ली। बता दें कि मेलेनिया की उम्र ट्रंप के बड़े बेटे से 8 साल कम है।  
 

PREV

Recommended Stories

मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video