बेटे से 8 साल छोटी मेलेनिया से ट्रंप ने की थी तीसरी शादी, आज अलग अलग कमरों में बीतती है रातें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी वाइफ मेलेनिया पर आई नई किताब में ऐसे कई दावे किए गए हैं, जिसने सनसनी फैला दी है। इसमें से एक खुलासा ये है कि मेलेनिया और ट्रंप के रिश्तों की कड़वाहट इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि दोनों एक साथ सोते भी नहीं हैं। 

अमेरिका: इन दिनों मेलेनिया ट्रंप की लाइफ पर लिखी गई किताब फ्री मेलेनिया की काफी चर्चा हो रही है। इस कितान को सीएनएन की रिपोर्टर कैट ब्रेनेट ने लिखा है। किताब में मेलेनिया और डोनाल्ड ट्रंप के निजी रिश्तों पर भी कई खुलासे किए गए हैं। लेखिका ने लिखा है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ मेलेनिया खुश नहीं हैं। शायद यही वजह है कि दोनों एक साथ सोते भी नहीं हैं।  

अलग-अलग है कमरे 
किताब में दावा किया गया है कि व्हाइट हाउस में पति-पत्नी के अलग-अलग कमरे हैं। मेलेनिया के पास तीसरी मंजिल पर अपना दो कमरों का लंबा-चौड़ा सूइट है। ये व्हाइट हाउस में मेलेनिया का ऐसा हिस्सा है, जो केवल उनका प्राइवेट है। बात दें कि मेलेनिया को अमेरिका की सबसे मजबूत लेडी के तौर पर जाना जाता है लेकिन बात अगर डोनाल्ड के साथ रिश्तों की करें, तो मेलेनिया ने कई मौके पर पब्लिकली जाहिर कर दिया कि वो ट्रंप से किसी बात पर नाराज ही है।  

Latest Videos

इस रिपोर्टर का खुलासा 
सीएनएन की रिपोर्टर कैट ब्रेनेट की किताब ने अमेरिका में सनसनी फैला दी है। किताब में दावा किया गया है कि हसबैंड और वाइफ के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों अलग-अलग कमरों में सोते हैं। दरअसल, सीएनएन की रिपोर्टर कैट ब्रेनेट की गिनती उन पत्रकारों में होती है, जो अमेरिका में काफी मजबूत स्थान पर हैं। वो कई बार व्हाइट हाउस भी जा चुकी हैं। ऐसे में उनकी बताई बातें पुख्ता नजर आ रही हैं। 

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी 
आज भले ही दोनों को एक-दूसरे से खफा देखा जाता है लेकिन चुनाव के दौरान मेलेनिया ने अपने पति को काफी सपोर्ट किया था। इन दोनों की पहली मुलाक़ात एक फैशन वीक में हुई थी। इसके बाद जब ट्रंप ने मेलेनिया को प्रपोज किया तो उन्होंने इंकार कर दिया था। इतना ही नहीं मेलेनिया ने ट्रंप से अपना नंबर भी शेयर नहीं किया था। हालांकि, बाद में किसी तरह ट्रंप ने उन्हें मनाकर उनसे शादी कर ली। बता दें कि मेलेनिया की उम्र ट्रंप के बड़े बेटे से 8 साल कम है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...