प्रेग्नेंसी में अचानक हुआ तेज सिरदर्द, डॉक्टर्स को इस हाल में निकालना पड़ा बच्चा

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला को प्रेग्नेंसी के आखिरी स्टेज पर अचानक सिर में दर्द हुआ, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। लेकिन डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बावजूद उसे होश नहीं आया। ऐसी हालत में डॉक्टर्स के पास बच्चे को बचाने का मात्र एक ही तरीका बाकी था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2019 7:32 AM IST

ऑस्ट्रेलिया: मेडिकल साइंस काफी एडवांस हो चुकी है। पहले प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादातर महिलाओं की जान को खतरा हो जाता था। लेकिन अब डॉक्टर्स मेडिकल साइंस की तरक्की के कारण कई जाने बचा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला यहां हेरस्टोन स्थित रॉयल ब्रिस्बेन एंड वीमेंस हॉस्पिटल से सामने आया। जिसने लोगों को हैरान कर दिया। 

25 साल की कैटलिन स्टब्स 32 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी। कैटलिन और उसके हसबैंड आने वाले बच्चे को लेकर कई प्लान्स बना रहे थे। लेकिन तभी कैटलिन के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में दोनों ने नहीं सोचा था। दरअसल, कैटलिन के दिमाग में खून के थक्के जम गए, जिसके कारण हुए कई तरह के इन्फेक्शन्स ने उसे कोमा में पहुंचा दिया। 

Latest Videos

कैटलिन के कोमा में होने की वजह से उसके पेट में पल रहे बच्चे को बचाना बड़ी चुनौती बन गया था। डॉक्टर्स ने कैटलिन को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। ऐसे में डॉक्टर्स ने सिजेरियन के जरिये बच्चे की डिलीवरी का फैसला किया। हालांकि, इस दौरान कैटलिन की मौत होने के चान्सेस काफी ज्यादा थे। लेकिन डॉक्टर्स ने कड़ी मेहनत कर बच्चे और कैटलिन को बचा लिया। 

दरअसल, प्रेग्नेंसी के आखिरी स्टेज में कैटलिन की तबियत खराब होने लगी थी। उसके दिमाग की नस में आई प्रॉब्लम के कारण पहले उसे चक्कर आ गया। और बाद में वो कोमा में चली गई। कैटलिन के मंगेतर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट किया, जिसके बाद लोग इस स्टोरी को शेयर कर रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले