लेंस पहनकर समुद्र में तैरने गई लड़की, हो गया ऐसा खौफनाक हाल

लंदन में रहनेवाली 20 साल की लड़की को समुद्र में नहाने के दौरान लेंस पहनना भारी पड़ गया। अगर आप भी लेंस पहनते हैं तो ऐसी गलती ना करें। 

लंदन: कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल कई लोग चश्मे की जगह करते हैं तो कुछ लोग इसे अपनी आंखों के रंग को बदलने के लिए भी करते हैं। लेकिन इसे पहनने के बाद कई तरह के सेफ्टी मेजर्स अपनाने पड़ते हैं। अगर जरा-सी भी लापरवाही की तो आपको बड़ी किस्मत चुकानी पड़ जाती है। 

ऐसी ही लापरवाही की लंदन में रहने वाली 20 साल की मियाको एको मुर्राय ने। मियाको छुट्टियां मनाने माल्टा गई थी। वहां समुद्र में स्विमिंग के लिए उतरी मियाको को क्या पता था कि आंखों में लेंस पंकर स्विमिंग करना उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित होगी। 

Latest Videos

स्विमिंग के दौरान मियाको अपने लेंसेस उतारना भूल गई। इसके बाद सामने से आ रही एक लहर सीधे उसकी आखों से टकराई। इसके बाद उसकी आंखों में जलन होने लगी। उस दिन उसकी आंखें लाल हो गई।  लेकिन उसने इस तरफ खास ध्यान नहीं दिया। एक हफ्ते तक उसकी आंखों से लगातार पानी बहता रहा। 

इसके बाद मियाको को सिर दर्द की समस्या भी होने लगी। उस समय उसने पेनकिलर्स खा लिए। लेकिन धीरे-धीरे उसकी समस्या बढ़ने लगी। उसने डॉक्टर्स से भी कंसल्ट किया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने बताया कि उसकी आंखों में मेटल का टुकड़ा है। मियाको का इलाज चल रहा था। लेकिन इस दौरान एक सुबह उठने पर उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। 

इसके कुछ समय बाद पता चला कि उसकी आंखों में Ancanthamoeba Keratitis हो गया है। ये एक इन्फेक्शन है, जो ज्यादातर लेंस पहनने के कारण होता है। जांच में पता चला कि लेंस पहनकर समुद्र में जाना इसकी वजह थी। मियाको ने लेंस के कारण अपनी आंखों की रोशनी खो दी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड