
इटली: इटली जैसे देश में हर भारतीय एक बार घूमने का सपना जरूर देखता है। लेकिन अब इटली सरकार ने विदेशियों को अपने यहां बसने का सुनहरा मौक़ा दिया है। इसके लिए आपको बेहद कम रकम भी चुकानी पड़ेगी। इटली के Bisaccia में प्रॉपर्टी सेल पर है। वो भी मात्र एक यूरो यानी भारतीय मुद्रा में 80 रुपए में। इटली का ये शहर सर्दियों में बर्फ से ढंककर बिलकुल कश्मीर की तरह नजर आता है। बस फर्क ये है कि यहां हिंसा नहीं है।
90 मकान बिकने को हैं तैयार
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के इस खूबसूरत शहर में 90 बिल्डिंग्स सेल के लिए लगाए गए हैं, वो भी मात्र 80 रुपए में। ऐसा इसलिए ताकि विदेश से लोग यहां सेटल होने के लिए आएं। शहर के डिप्टी मेयर ने बताया कि इस शहर में काफी जमीन यूं ही पड़ी है। है घर भी खाली पड़े हैं। ऐसे में उन्होंने शहर में रौनक बढ़ाने के लिए ये ऑफर निकाला है।
तोड़ कर बना सकते हैं नया घर
इस ऑफर में दिए गए 90 घर काफी पुराने हैं। लेकिन एक बार आपने उन्हें खरीद लिया, तो आप उसे दुबारा से अपने हिसाब से बनवा सकते हैं। आपको कोई भी इसके लिए नहीं रोकेगा। यानी मात्र 80 रुपये में घर खरीदने के बाद आप उसकी जगह अपनी मर्जी का घर बनवा सकते हैं।
इस कारण मिला ऑफर
इटली का ये शहर काफी खूबसूरत है। लेकिन यहां आए प्राकृतिक आपदाओं ने शहर को खाली करवा दिया। आखिरी बार यहां 1980 में आपदा आई थी, जिसके बाद आधा से ज्यादा शहर खाली हो गया। अब दुबारा इस शहर में लोगों को बसाने के लिए ये ऑफर लाया गया है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News