पहनना तो दूर इसे छू भी नहीं सकते, आखिर क्या है 7 लाख रुपए की डिजिटल ड्रेस में?

आज के समय को डिजिटल एज के रूप में जाना जा रहा है। सारी चीजें डिजिटल तरीके से हो रही हैं। ऐसे में, अगर डिजिटल ड्रेस भी सामने आ जाए तो इसमें अचरज की कोई बात नहीं है। 

हटके डेस्क। आज के समय को डिजिटल एज के रूप में जाना जा रहा है। सारी चीजें डिजिटल तरीके से हो रही हैं। ऐसे में, अगर डिजिटल ड्रेस भी सामने आ जाए तो इसमें अचरज की कोई बात नहीं है। बता दें कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित सिक्युरिटी कंपनी क्वांटस्टैम्प के सीईओ रिचर्ड मा ने अपनी वाइफ के लिए एक डिजिटल ड्रेस बनवाई है, जिस पर 9,500 अमेरिकी डॉलर (करीब 7 लाख रुपए) का खर्च आया है। इस डिजिटल ड्रेस को फैशन हाउस 'द फैब्रिकेंट' ने डिजाइन किया है। इस ड्रेस का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके बारे में ज्यादा पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे छू कर महसूस नहीं किया जा सकता, ना ही पहना जा सकता है। यह कोई रियल ड्रेस नहीं है। इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर अपने लुक को अलग तरीके से पेश करने के लिए किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसे एन्वायरन्मेट फ्रेंडली बताया जा रहा है।

क्या कहा रिचर्ड मा ने
इस ड्रेस के बारे में रिचर्ड मा ने कहा कि वे और उनकी पत्नी ज्यादा महंगे ड्रेस नहीं खरीदते, लेकिन यह खास तरह की ड्रेस है जो लंबे समय तक खराब होने वाली नहीं है। इसलिए इसका ज्यादा महंगा होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि इस ड्रेस में उनकी पत्नी रेन की छवि पेश की गई है।

Latest Videos

इंस्टाग्राम सेलिब्रिटीज के लिए है ठीक
कहा जा रहा है कि यह डिजिटल ड्रेस उन इंस्टाग्राम सेलिब्रिटीज के लिए अच्छी है जो बिना रियल ड्रेसेस के अपने लुक को नए अंदाज में पेश करना चाहते हैं। द फैब्रिकेंट का कहना है कि डिजिटल ड्रेस खरीदने वाले की फोटो के आधार पर बनाई जाती है और डिजाइनर्स इसके लिए 2डी पैटर्न्स का यूज करते हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि ऐसे ड्रेस का क्या फायदा है, जिसे पहनना तो दूर, टच भी नहीं किया जा सके। बहरहाल, कंपनी का कहना है कि इस आभासी ड्रेस की डिजाइन और लुक में काफी बदलाव किए जाने की संभावना है और इंस्टाग्राम सेलिब्रिटीज निश्चित रूप से इसे पसंद करेंगे। हाल के दिनों में इंस्टाग्राम पर वर्चुअल मॉडल्स की मौजूदगी बढ़ी है, जिनके लिए डिजिटल ड्रेस काम की चीज हो सकती है। 

ग्लोबल ब्रांड्स उतर रहे हैं डिजिटल फैशन में
द फैब्रिकेंट का कहना है कि कई ग्लोबल ब्रांड्स डिजिटल फैशन और ड्रेसेस के मार्केट में उतर रहे हैं। वे 'Gen Z' कन्जूमर्स को ध्यान में रखते हुए ऐसा कर रहे हैं। बता दें कि  'Gen Z' उस पीढ़ी के लोगों को कहा जाता है, जिनका जन्म 1997 के बाद हुआ है। यह पीढ़ी पूरी तरह से डिजिटल चीजों का यूज करना पसंद करती है।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board