
डेस्क: क्या आप खुद को मैथ्स में होशियार समझते हैं? क्या आपको ऐसा लगता है कि आप मैथ्स के किसी भी सवाल को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं? अगर हां, तो शायद ये सवाल आपको गलत प्रूफ कर दे।
वायरल हो रहे मैथ्स के इस प्रॉब्लम ने कई लोगों को प्रॉब्लम में डाल दिया है। वैसे तो ये स्कूल लेवल का इक्वेशन है लेकिन इसे सॉल्व करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा दिए हैं।
अभी तक हजारों लोगों ने इसे सॉल्व करने का दावा किया है लेकिन लोग इसके सही जवाब पर सहमत नहीं है। इस सवाल का जवाब या तो 16 है या एक। जरा सॉल्व कर बताइये कि आपको क्या जवाब मिला?