ऐसी वैसी नहीं, पूरे 7 करोड़ रुपए की है ये कुर्सी, बैठने वालों के चमका देती है भाग्य

सोशल मीडिया पर इन दिनों लकी चेयर यानी भाग्यशाली कुर्सी की फोटोज वायरल हो रही है। इस कुर्सी की कीमत पूरे 7 करोड़ रुपए है। 
 

मैक्सिको: कुर्सी का खेल अनोखा होता है। भारत में तो आपने भी कुर्सी का खेल देखा होगा। भले ही यहां हम बात राजनितिक कुर्सी की कर रहे हो, लेकिन खबर में जिस कुर्सी का जिक्र है, वो कोई मामूली चेयर नहीं है। ये है मैक्सिको के एक आर्ट गैलरी में रखी चेयर। 

क्या ख़ास है इस चेयर में?
आर्ट गैलरी में रखी गई इस चेयर का नाम है मनी थ्रोन X 10. इसे ढाई इंच बुलेट प्रूफ ग्लास से बनाया गया है। इसे रूसी पॉप आर्टिस्ट एलेक्सी सर्गीयेंको ने रईस एंटरप्रेन्योर इगोर राइबाकोव की मदद से बनाया है। लोग दूर-दूर से इस चेयर को देखने पहुंच रहे हैं। सभी इसपर बैठकर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।  

Latest Videos

चमत्कार करती है ये कुर्सी 
इसे बनाने वाले इगोर के मुताबिक, जब भी कोई इस चेयर पर बैठता है, तब उसके सोचने और समझने की क्षमता 10 गुना बढ़ जाती है। अगर आप अच्छा सोच रहे हैं, तो इस चेयर पर बैठकर आप 10 गुना अच्छा सोचेंगे। वहीं बुरा सोचने पर आप बेहद बुरा सोचने लगेंगे।  

पैसे दिखाना है पसंद 
इस कुर्सी में 7 करोड़ रुपए लगे हुए हैं। लेकिन बुलेट प्रूफ कांच के करने इसे चुराया नहीं जा सकता। वहीं बताया जा रहा है कि कुर्सी के मालिक इगोर काफी रईस हैं। वो कभी भी पैसों का शो ऑफ करने से पीछे नहीं हटते। इस कारण ही उन्होंने ये चेयर बनवाई है।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़