मॉडर्न बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, बना स्विगी-जोमैटो का फेवरिट

Published : Jul 27, 2019, 10:48 AM IST
मॉडर्न बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, बना स्विगी-जोमैटो का फेवरिट

सार

आज की इस मॉडर्न दुनिया में बच्चे भी एडवांस हो चुके हैं। तभी तो उनकी हाजिरजवाबी से बड़े भी हैरान रह जाते हैं।    

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एक स्कूल स्टूडेंट से टीचर ने एक सवाल किया। इसका जवाब देते हुए उसने कुछ ऐसा कहा कि स्विगी और जोमेटो वाले भी खुश हो गए। 

दरअसल, स्कूल की टीचर ने एन्वॉयरन्मेंट साइंस में बच्चों से एक सवाल किया था कि उनके खाने का सोर्स क्या है? इस सवाल के जवाब में एक बच्चे ने बड़ी मासूमियत से लिखा कि उसके खाने का सोर्स पेड़, जानवर, जोमैटो, फूड पांडा और स्विगी है। 

बच्चे के चाचा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उसकी आंसर की तस्वीर पोस्ट की है। लोगों को बच्चे का मासूमियत भरा जवाब काफी पसंद आ रहा है। 

 


 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर