28 साल श्रापित जिंदगी जीता रहा शख्स, डॉक्टरों ने भगवान बन बदल दी जिंदगी

Published : Dec 17, 2019, 05:40 PM ISTUpdated : Dec 18, 2019, 11:37 AM IST
28 साल श्रापित जिंदगी जीता रहा शख्स, डॉक्टरों ने भगवान बन बदल दी जिंदगी

सार

चीन का रहने वाला ली हुआ बीते 28 साल से श्रापित जिंदगी जी रहा था। बीमारी के कारण ली की कमर झुकी थी। लेकिन अब डॉक्टर्स के कारण वो खड़ा हो पाया। 

चीन: सेंट्रल चीन में रहने वाले ली उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी जिंदगी डॉक्टर्स ने बदल दी। ली बीते 28 सालों से झुकी कमर के साथ जी रहे थे। उनका ऐसा हाल एक बीमारी के कारण हो गया था। लेकिन अब डॉक्टर्स ने सर्जरी कर उनकी लाइफ बदल दी। ली अब सीधे खड़े हो पाते हैं। अपनी इस नई जिंदगी के लिए ली ने डॉक्टर्स को तहे दिल से शुक्रिया कहा। 

बीमारी से बेहाल 
ली को Ankylosing Spondylitis नाम की बीमारी थी। इस बीमारी में इंसान की कमर झुक जाती है। वो सीधा खड़ा नहीं हो पाता। बीमारी की वजह से ली का सिर उसके घुटनों के साथ चिपक गया था। वो सीधा खड़ा नहीं हो सकता था। बीमारी के कारण ली को काफी मुश्किलें उठानी पड़ती थी। वो ना खा पा रहा था, ना ठीक से सो पा रहा था। 

जानलेवा थी बीमारी 
ली की ये बीमारी धीरे-धीरे उनकी जान ले रही थी। पिछले पांच सालों में उसकी हालत और खराब हो गई थी। घर वाले जब उसे डॉक्टर्स के पास ले गए तो डॉक्टर्स ने सर्जरी की बात कही। लेकिन पैसों की दिक्कत के कारण ली की सर्जरी नहीं हो पाई। घरवालों ने ली की सर्जरी कैंसिल कर दी। लेकिन 2018 में डॉक्टर्स ने बताया कि अगर अब उनकी सर्जरी नहीं करवाई गई तो उनकी मौत हो जाएगी। 

सर्जरी ने बचाई जान 
जब ली के परिजनों को पता चला कि ये बीमारी उनकी जान ले सकती है, तब उन्होंने आखिरकार ली की सर्जरी करवाने का फैसला किया। 2019 में प्रोफेसर ताओ हुरियन, जो की स्पाइनल एक्सपर्ट हैं, उन्होंने ली की सर्जरी की। सर्जरी के बाद अब जाकर ली खड़े हो सकते हैं। फिलहाल चलने के लिए ली को वॉकर की जरुरत पड़ रही है। दो तीन महीने के बाद वो बिना वॉकर के चल भी पाएंगे।  


 

PREV

Recommended Stories

जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो
तस्वीर की खासियत जान दंग रह गए नीता और मुकेश अंबानी, वायरल वीडियो करेगा हैरान