कोरोना वायरस का खौफ : सिंगापुर में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए हुई शादी

Published : Feb 15, 2020, 03:06 PM IST
कोरोना वायरस का खौफ : सिंगापुर में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए हुई शादी

सार

कोरोना वायरस का खौफ लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के डर से सिंगापुर में एक कपल को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए शादी करनी पड़ी।

हटके डेस्क। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे आतंकवाद से भी बड़ा खतरा बताया है। चीन में लाखों की संख्या में लोग इस वायरस से इन्फेक्टेड हो कर अस्पतालों में भर्ती हैं। करीब एक हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सही आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं। दुनिया के दूसरे देशों में भी यह वायरस फैल रहा है। सबसे दिक्कत की बात है कि अभी तक इस संक्रमण को दूर करने का कोई प्रभावी इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। दुनिया भर के स्वास्थ्य वैज्ञानिक कोरोना वायरस का कोई प्रभावी टीका खोजने में लगे हैं। बहरहाल, इसी बीच सिंगापुर में एक अजीबोगरीब घटना हुई। एक कपल को अपनी शादी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए करनी पड़ी, क्योंकि रिश्तेदारों और दोस्तों ने शादी समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया। 

हाल ही में कपल गया था हुनान
जिस कपल की शादी होनी थी, वह 24 जनवरी को चीन के हुनान प्रांत में गया था। दुल्हन की फैमिली वहीं रहती है। हुनान के करीब ही हुबेई है, जहां के शहर वुहान में कोरोना वायरस सबसे पहले फैला। अभी भी वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित लोग वुहान में ही हैं। 

सिंगापुर में भी फैला है कोरोना
सिंगापुर में भी कोरोना वायरस के फैलने से बड़ी सावधानी बरती जा रही है। अब तक सिंगापुर में कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आ चुके हैं। सिंगापुर ने फिलहाल लोगों के चीन आने-जाने पर रोक लगा दी है और कुछ समय के लिए चीन जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसल करने का फैसला किया है। 

2 फरवरी को होनी थी शादी
इस कपल की शादी सिंगापुर में 2 फरवरी को होनी थी, जिसके लिए उनके परिवार वालों ने होटल बुक कर लिया था। उन्होंने गेस्ट्स के ठहरने और स्वागत के सारे इंतजाम कर लिए थे। कपल 30 जनवरी को चीन से लौटा। इसके बाद उनकी मेडिकल जांच हुई। जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उनमें कोराना वायरस का संक्रमण तो नहीं पाया, लेकिन उन्हें 14 दिन तक किसी के संपर्क में नहीं आने को कहा गया। शादी भी इसी बीच होनी थी। अब लोग असमंजस में पड़ गए। गेस्ट्स ने भी शादी समारोह में आने से मना कर दिया, लेकिन कुछ वजहों से शादी कैंसल किया जाना संभव नहीं था।

लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए शादी 
आखिर कपल और उनके फैमिली मेंबर्स ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए शादी के आयोजन का फैसला लिया। होटल के रूम में शादी की रस्में निभाई गईं और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए वेडिंग वेन्यू पर आए गेस्ट्स और रिश्तेदारों ने यह सब देखा। वर-वधू ने भी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए ही सबका अभिवादन किया और बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। बताया जाता है कि इनवाइट किए गए कुल 190 मेहमानों में से 110 वहां आए। इस तरह दूल्हा-दुल्हन ने किसी भी गेस्ट के संपर्क में आए बिना शादी की।   

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो