गलती से कपल के अकाउंट में आ गए 85 लाख रूपये, झटके में उड़ा दिए सारे पैसे

पेंसिल्वेनिया में रहने वाले कपल के बैंक खाते में अचानक 85 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए। इसके बाद कपल ने बैंक वालों को इसकी जानकारी देने की जगह सारे पैसे उड़ा दिए।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2019 12:00 PM IST

पेंसिल्वेनिया: जरा सोचिये, एक दिन आप सोकर उठे और आपके फोन में मैसेज हो कि आपके खाते में 85 लाख रुपए जमा किए गए हैं? ना आपने कोई लॉटरी जीती है ना ही ये पैसे आपने कमाए हैं, फिर भी आपके खाते में इतने रुपए पहुंच जाएं, तो आप क्या करेंगे? 

कुछ लोग कहेंगे कि वो इन पैसों से अपनी जरुरत की सारी चीजें खरीद लेंगे। लेकिन कायदे से ऐसा होने पर आपको सीधा बैंक में कॉल लगाकर उन्हें इसकी जानकारी देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ पेंसिल्वेनिया के मोन्टौरस्विले में रहने वाले रॉबर्ट और टिफनी के साथ। इस कपल के बैंक अकाउंट में गलती से 85 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए थे। लेकिन उन्होंने बैंक को इसकी जानकारी नहीं दी। उन्होंने शॉपिंग कर कुछ ही दिनों में सारे पैसे उड़ा दिए। उन्होंने अपने सारे उधार भी चुका दिए। हालांकि, जब बैंक को अपनी गलती का अहसास हुआ, तो उन्होंने कपल से कॉन्टेक्ट किया। लेकिन उन्होंने तब तक सारे पैसे उड़ा दिए थे। 

पहुंच गए जेल 
जब बैंक ने उनसे पैसे लौटाने को कहा तब उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे तो बचे नहीं? ऐसे में वो अमाउंट लौटा नहीं सकते। इसके बाद बैंक ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी, जिसके बाद कपल को अरेस्ट कर लिया गया। अब ये कपल जेल में है। बेल के लिए भी दोनों को लाखों रुपए चुकाने पड़ेंगे। ऐसे में अब दोनों के पास अफसोस करने के अलावा कोई और उपाय बाकी नहीं है। 

Share this article
click me!