हर दिन कपड़े की दुकान खुलते ही पहुंच जाती हैं गाय माता, मालिक भी बिठाकर करता है पूजा

सोशल मीडिया पर इन दिनों आंध्र प्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक दुकान पर हर दिन गया पहुंचती है और अंदर जाकर बैठ जाती है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 7, 2019 5:03 AM IST

आंध्र प्रदेश: भारत में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। आजतक आपने देखा-सुना होगा कि कुत्तों को अगर कोई एक बार दुलार कर देता है, तो वो हर बार उसके पास पहुंच जाता है। लेकिन आंध्र प्रदेश के मैदुकुर में एक कपड़े की दुकान खुलते ही हर दिन गाय माता आ जाती हैं। 

शटर उठते ही अंदर चली जाती है 
ये गाय इस कपड़े की दुकान का खुलने का इन्तजार करती है। जैसे ही मालिक आकर शटर उठाता है, वैसे ही ये अंदर घुस जाती है और दुकान में बैठ जाती है। अंदर कस्टमर्स के लिए बिछे गद्दे पर गाय माता इत्मीनान से बैठ जाती हैं। उसे कोई भी वहां से नहीं उठाता। 

आठ महीने से चल रहा है सिलसिला 
गाय माता के दुकान में आने का ये सिलसिला पिछले 8 महीने से चल रहा है। गाय माता बिना रुके हर दिन दुकान आती हैं और अंदर बैठती हैं। वो दुकान में दो से तीन घंटे रूकती है। इसके बाद वहां से निकल जाती है।  

दुकानदार करता है पूजा 
गाय के दुकान आने के बाद उसे कोई भी बाहर नहीं निकालता। दो-तीन घंटे बाद वो अपने आप वहां से चली जाती है। इस दौरान गाय का मालिक उसे चारा खिलाता है। इतना ही नहीं, उसकी पूजा भी करता है। गाय के अंदर आने पर उसके लिए चादर बिछाई जाती है। मालिक के अनुसार, गाय कभी दुकान में गंदगी नहीं फैलाती। वो बैठती है और फिर चली जाती है। 
 

Share this article
click me!