दरिंदे से देखी नहीं गई कुत्ते-बिल्ली की प्यारी दोस्ती, जहर देकर दोनों की कहानी कर दी खत्म

Published : Dec 11, 2019, 03:01 PM ISTUpdated : Dec 11, 2019, 06:07 PM IST
दरिंदे से देखी नहीं गई कुत्ते-बिल्ली की प्यारी दोस्ती, जहर देकर दोनों की कहानी कर दी खत्म

सार

फेसबुक पर  D’Cat D’Hati नाम के पेज पर कुत्ते और बिल्ली की ऐसी कहानी शेयर की गई, जिसे पढ़कर लोगों की आंखें भर आई। इसकी तस्वीरें विचलित करने वाली है।  

मलेशिया: बचपन से आप सुनते आए होंगे कि दो लोग आपस में कुत्ते बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं। इसका मतलब ये है कि दो लोगों के बीच बिल्कुल नहीं पटती। दरअसल, कुत्ते और बिल्ली की आपस में नहीं बनती। ऐसे में दोनों जब भी आमने-सामने आते हैं तो लड़ते ही रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी जोड़ी की तस्वीर वायरल हुई, जो एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे। लेकिन किसी से इनकी दोस्ती देखी नहीं गई और उसने इनके रिश्ते को खत्म करने के लिए खौफनाक कदम उठाया।  

फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीरों में कुत्ते-बिल्ली की इस जोड़ी की दोस्ती और उसका अंजाम दिखाया गया है। 

दोनों कभी एक-दूसरे से अलग नहीं होते थे। साथ ही खेलते थे और खाते भी थे। 

यहां तक की दोनों साथ ही सोते भी थे। 

लेकिन किसी से इनकी दोस्ती देखी नहीं गई। किसी ने दोनों को जहर देकर मार डाला। इनकी बॉडी एक-दूसरे से लिपटी हुई मिली। ये तस्वीरें दिल को तोड़ने वाली हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ