स्कूल के पहले दिन इस हाल में लौटी बेटी, मां ने पूछा तो दिया ऐसा जवाब

ब्रिटेन के ईस्ट रेनफ्रीशायर में रहने वाली 5 साल की एक लड़की की पहले दिन स्कूल जाने की फोटोज  सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। उस लड़की की मां ने उन फोटोज को फेसबुक पर पोस्ट किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2019 4:22 AM IST

ईस्ट रेनफ्रीशायर। लूसी नाम की 5 साल की लड़की की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह लड़की पहली बार स्कूल गई थी। जब वह स्कूल गई थी तो यूनिफॉर्म में बिल्कुल ठीकठाक थी, लेकिन वापस आने पर उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और बाल भी बिखरे हुए थे। जब उसकी मां ने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि वह स्कूल में दोस्तों के साथ खेलती रही और काफी एन्जॉय किया। उसके जवाब से खुश मां ने उसकी फोटोज फेसबुक पर पोस्ट कर दी, जहां उसे बहुत लाइक मिली और पोस्ट शेयर भी काफी हुई। जब उन फोटोज को 10,000 से भी ज्यादा लाइक मिली, तब एक लोकल न्यूजपेपर ने उसकी मां जिल से उन फोटोज को अपने पेज पर पब्लिश करने की इजाजत मांगी। 

बच्ची को अस्त-व्यस्त हाल में देख मां हुई थी हैरान
पहली बार स्कूल जाने के बाद जब लड़की घर लौटी तो उसे अस्त-व्यस्त हाल में देख कर मां लूसी को कुछ हैरानी हुई। लेकिन जब उन्होंने बेटी से इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसके साथ सब अच्छा रहा। बच्चों के साथ खेलने के दौरान उसके कपड़े इस हाल में थे और बाल भी बिखर गए थे। 

बच्ची के जवाब से मां हुई खुश
जब बच्ची ने कहा कि स्कूल में पहले दिन का उसका एक्सपीरियंस बहुत बढ़िया रहा तो उसकी मां बहुत खुश हुई। अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए जिल ने कहा कि वाकई स्कूल के टीचर्स बहुत अच्छे हैं और वहां एक्टिविटी के जरिए पढ़ाई करवाई जाती है। जिल ने कहा कि उसकी बच्ची के लिए वाकई स्कूल का पहला दिन बहुत फनी रहा। उसने बहुत एन्जॉय किया। जिल ने कहा कि उसे बच्चों की तस्वीरें लेना काफी पसंद है। जिल के 3 बच्चे हैं। जिल ने बताया कि बच्ची के पापा ने फोटोज मांगी थी, उन्हें भेजने के लिए फोटोज ली और फिर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया। जिल ने कहा कि उसे अंदाज नहीं था कि फोटोज इस कदर वायरल हो जाएंगी।

दूसरे पेरेंट्स ने भी पोस्ट की अपने बच्चों की फोटोज
इसके बाद दूसरे पेरेंट्स ने भी अपने बच्चों की पहले दिन स्कूल जाने और वहां से आने की फोटोज पोस्ट की। हार्पर नाम की एक महिला की 4 साल की बेटी लॉरा तो स्कूल जाने के पहले दिन इतनी एक्साइटेड रही कि स्कूल से लौटने पर उसका हाल और भी बुरा था। जब उसकी मां ने देखा कि उसने गलत पांव में जूते डाल रखे हैं तो इसके बारे में पूछा। लॉरा ने जवाब में कहा कि यह हमारे लिए  शानदार दिन रहा।  


    

Share this article
click me!