
नई दिल्ली। एक कुत्ते की सूझ-बूझ से एक आदमी की जान बचाई जा सकी जो मलबे में दबा हुआ था। कल रात हुए भू-स्खलन में एक शख्स जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर मलबे में दब गया। इसी बीच, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरफीएफ) की एक बटालियन वहां से गुजरी। किसी को पता नहीं चल सकता था कि वहां मलबे में कोई आदमी दबा हो सकता है। पर सीआरपीएफ के कुत्ते को इसका अंदाज मिल गया।
कुत्ते ने किया अलर्ट
जैसे ही कुत्ते को किसी अनहोनी की आशंका हुई, वह दौड़ कर मलबे के पास गया और जोर-जोर से भौंकने लगा। उसे भौंकता देख सीआरपीएफ के जवानों को समझ में आ गया कि यहां कोई बात है। इसके बाद उन्होंने उस जगह की खुदाई करनी शुरू की।
मलबे में मिला आदमी
जैसे ही थोड़ी खुदाई हुई, वहां मलबे में एक आदमी दबा मिला, जिसकी सांसें मुश्किल से चल रही थीं। सीआरपीएफ के जवानों ने उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू हुआ। इमरजेंसी ट्रीटमेंट देकर डॉक्टरों ने उस आदमी का जान बचा ली। पर यह संभव हुआ कुत्ते की वजह से ही। अगर वह अलर्ट नहीं करता तो उस आदमी का जान बचनी मुश्किल थी।
रेस्क्यू के लिए निकली थी सीआरपीएफ की टीम
भू-स्खलन होने के कारण सीआरपीएफ की एक बटालियन को आसपास के इलाके में रेस्क्यू के लिए भेजा गया था। साथ में कुत्ते की मौजूदगी उनके लिए वरदान साबित हुई और वे एक इंसान की जान बचा सके।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News