घर के बगीचे में नहीं उग रहे थे फूल, सामने आया सच तो दंग रह गई मां-बेटी

इंग्लैंड में रहने वाली 51 साल की सूए ब्रमली के घर जब अचानक पुलिस पहुंची, तो वो हैरान रह गई। पुलिस ने उनसे उनके घर के बगीचे की खुदाई की इजाजत मांगी। जब उन्होंने खुदाई पूरी की, तो सभी हैरान रह गए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2020 8:25 AM IST

इंग्लैंड: फॉरेस्ट टाउन में रहने वाली सूए ने यहां जब अपना नया घर ख़रीदा, तब उसने सोचा भी नहीं होगा कि उसके घर से कितना बड़ा राज जुड़ा है। इस महिला ने अपने घर को सजाया। उसने अपने घर के बगीचे में कई तरह के फूल-पौधे भी लगाए। लेकिन बगीचे का एक एक ऐसा हिस्सा था, जहां कोई भी फूल नहीं खिल पा रहा था। महिला समझ नहीं पाई और उसने उस जगह पर टाइल्स लगवा दिए। लेकिन जब उसके दरवाजे पर दो पुलिस वाले पहुंचे तब उसे सबकुछ समझ आ गया।  

खुदाई में निकली दो लाशें 
सूए हर बार बगीचे की एक ख़ास जगह पर पौधे लगाती थी। इस उम्मीद से कि शायद इन पौधों में फूल आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। आखिरकार उसने उस जगह पर टाइल्स लगवा दिए। लेकिन हाल ही में जब पुलिस ने सालों पुराने मर्डर केस की इन्वेस्टिगेशन में वहां खुदाई की, तो पाया कि उस जगह पर घर के पुराने मालिकों की लाश मौजूद थी।  

कुत्तों ने सूंघकर किया पर्दाफाश 
1998 में इस घर के मालिक अचानक गायब हो गए। बाद में मर्डर का इल्जाम उनकी बेटी पर आया। लेकिन दोनों की बॉडी ना मिलने के कारण इस आरोप को साबित नहीं किया जा सका। सूए से मिले ऑफिसर्स ने उन्हें बताया कि शक है कि मालिकों की बॉडी उनके बगीचे में दबी है। स्निफर डॉग्स ने उस जगह को सूंघकर बात कन्फर्म की, जिसके बाद वहां खुदाई की गई। इस खुदाई में वहां से दो बॉडीज बरामद की गई। 

बेटी ने की थी हत्या 
घर के मालिकों की हत्या उनकी बेटी ने ही की थी। 1998 में अपने मां-बाप की हत्या कर उसने लाश को वहीं दबा दिया। पड़ोसियों  से कहा गया कि दोनों घूमने बाहर गए हैं। इसके बाद उसने घर को बेच दिया। जब वहां से लाश निकली तो सूए के होश उड़ गए। लेकिन उसने घर खाली करने से इंकार कर दिया। उसका कहना है कि अभी तक घर में रहने से कोई नुकसान नहीं हुआ। इसलिए वो आगे भी वहां रहेगी।  

Share this article
click me!