
सीवान: सोशल मीडिया पर बिहार के सीवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें फर्श पर एक कुत्ता मरा हुआ पड़ा है, उसके ठीक बगल में एक सांप भी मरा हुआ है।
दरअसल, सीवान के महाराजगंज पंचायत में रहने वाले मुकेश पांडेय के घर एक सांप रत को घुसने की कोशिश कर रहा था। घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो चुके थे। लेकिन जहरीले सांप पर घर के पालतू कुत्ते की नजर पड़ गई।
इसके बाद कुत्ते ने सांप के साथ जंग शुरू कर दी। कुत्ते ने सांप को अंदर नहीं आने दिया। इस लड़ाई में कुत्ते ने सांप को मार दिया। लेकिन उसके जहर के असर के कारन सांप की भी जान चली गई।
सुबह जब परिवार वाले उठे, तो उन्होंने वहां कुत्ते को मरा पाया। साथ ही बगल में पड़े सांप को भी देखा। इस दृश्य को देख घरवाले रोने लगे। वहीं किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जहां से ये वायरल हो गया।