मालिक को बचाने के लिए सांप से भिड़ गया कुत्ता, ऐसी हालत में मिली बॉडी

Published : Aug 02, 2019, 04:38 PM IST
मालिक को बचाने के लिए सांप से भिड़ गया कुत्ता, ऐसी हालत में मिली बॉडी

सार

बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज में रहने वाले मुकेश पांडेय के कुत्ते ने वफादारी की मिसाल पेश की। उसने रात को घर में घुस आए एक सांप से मुकाबला करते हुए उसे मार दिया। लेकिन इसके बाद सांप के जहर के असर से उसकी भी मौत हो गई। 

सीवान: सोशल मीडिया पर बिहार के सीवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें फर्श पर एक कुत्ता मरा हुआ पड़ा है, उसके ठीक बगल में एक सांप भी मरा हुआ है।  

दरअसल, सीवान के महाराजगंज पंचायत में रहने वाले मुकेश पांडेय के घर एक सांप रत को घुसने की कोशिश कर रहा था। घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो चुके थे। लेकिन जहरीले सांप पर घर के पालतू कुत्ते की नजर पड़ गई। 

इसके बाद कुत्ते ने सांप के साथ जंग शुरू कर दी। कुत्ते ने सांप को अंदर नहीं आने दिया। इस लड़ाई में कुत्ते ने सांप को मार दिया। लेकिन उसके जहर के असर के कारन सांप की भी जान चली गई। 

सुबह जब परिवार वाले उठे, तो उन्होंने वहां कुत्ते को मरा पाया। साथ ही बगल में पड़े सांप को भी देखा। इस दृश्य को देख घरवाले रोने लगे। वहीं किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जहां से ये वायरल हो गया। 

 


 

PREV

Recommended Stories

पापा आ गए! TV देखने में मस्त बच्ची को कुत्ते ने कैसे किया अलर्ट, मजेदार वीडियो वायरल
ट्यूशन टीचर के साथ भागी 2 बच्चों की मां, पति ने शेयर की प्रेमी के KISS करने वाली तस्वीर