9 दिन तक मालिक को ढूंढता रहा कुत्ता, देखते ही किया खौफनाक काम

Published : Aug 16, 2019, 11:27 AM ISTUpdated : Aug 16, 2019, 12:48 PM IST
9 दिन तक मालिक को ढूंढता रहा कुत्ता, देखते ही किया खौफनाक काम

सार

कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना गया है। कहते हैं कि यह जानवर जान देकर भी अपने मालिक की रक्षा करता है लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जिसमें एक कुत्ते ने अपने मालिक से बदला लेने की कोशिश की। 

न्यू मैक्सिको: अमेरिका के इस शहर से एक अजीबोगरीब खबर आई है। यहां एक कुत्ते ने अपने मालिक से बदला लेने के लिए करीब 100 किलमीटर का सफर किया। जी हां, कुत्ता अपने मालिक से बदला लेना चाहता था क्योंकि उसके मालिक ने उसे छोड़कर छुट्टियां मनाने का फैसला किया था। दरअसल, हुआ यूं कि सेंटियागो मार्टिनेज नाम का शख्स हर साल छुट्टियां मनाने अल्ब्यूक्रेन जाता था और अपने कुत्ते को भी साथ ले जाता था। पर किसी वजह से वह इस बार कुत्ते को साथ नहीं ले गया। इससे कुत्ता गुस्से में आ गया। 

9 दिन बाद पहुंचा मालिक के पास
मार्टिनेज के जाने के बाद कुत्ते ने सूंघते हुए रास्ते का पता लगाना शुरू किया और 9 दिन के बाद मार्टिनेज के पास उस जगह पहुंचा, जहां वह समुद्र के किनारे छुट्टियां मना रहा था। कुत्ते को देख कर मार्टिनेज हैरत में पड़ गया। वहां तक पहुंचने के लिए कुत्ते ने 9 दिन में करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय की। 

भावुक हो गया मार्टिनेज
छुट्टी मना रहे मार्टिनेज ने जब अपने कुत्ते को देखा तो भावुक हो गया और उसे गले से लगा लिया, लेकिन कुत्ता इतने गुस्से में था कि उसने अपने मालिक को काट खाया। इसके बाद मार्टिनेज रोने लगा। तब कुत्ता भी बहुत भावुक हो गया और अपने मालिक को प्यार से चूमने-चाटने लगा। यह दृश्य देख समुद्र तट पर मौजूद दूसरे लोग भी भावुक हो गए। 

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह