जाल में फंसा छटपटा रहा था कुत्ता, बचाने वाले ने ही बेजुबान पर बरसाए लात-घूसे

बेजुबान कुत्तों को टॉर्चर करने के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं। मलेशिया से अब  एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुत्तों को बचाने आए लोग ही उसे लात-घूसे से मारते नजर आ रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 1:28 PM IST / Updated: Dec 02 2019, 10:54 AM IST

मलेशिया: दुनिया में जानवरों के संरक्षण के लिए कई संस्थान बनाए गए हैं। ये संस्थान उन जानवरों की मदद करते हैं, जिसे समाज के लोग टॉर्चर करते हैं। पेटा जैसी संस्थान पूरी दुनिया में जानवरों के अधिकार के लिए सामने आते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बचाने वाले ही जानवरों को टॉर्चर करते नजर आ रहे हैं। 

पहले से जाल में बंधा था कुत्ता 
ये मामला मलेशिया का है। यहां सेरेम्बन म्यूनिसिपल कॉउंसिल को किसी ने जानकारी दी कि मोहल्ले में एक कुत्ता जाल में बंधा हुआ पड़ा है। इसके बाद टीम वहां कुत्ते को बचाने पहुंची। कुत्ते को ले जाने वाला वैन उनसे थोड़ी दुरी पर था। लेकिन जब तक उसे वापस वैन में ले जाया गया, तब तक बचाने वाली टीम ने जो किया उसने सबको हैरान कर दिया। 

बरसाए लात-घूंसे 
जब टीम से एक शख्स वैन तक गया, तब वहां मौजूद दो शख्स ने जाल से बंधे कुत्ते पर जमकर लात-घूसे बरसाए। जाल में बंधा कुत्ता इसके बाद छटपटाने लगा। वो भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन चूंकि वो जाल में बंधा था, वो भाग भी नहीं पाया। इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वहां से ये वायरल हो गया। 
 

Share this article
click me!