एक तरफ जहां चीन में लोग कोरोना वायरस से तबाह हैं, वहीं जंगलों के काटे जाने की वजह से हाल ही में हाथियों का एक झुंड एक गांव में घुस गया, जिससे लोग आतंकित हो भाग खड़े हुए।
हटके डेस्क। पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस के फैलने से आतंकित है और हर देश में इससे बचाव के लिए लोगों के एक जगह जुटने पर रोक लगाई जा रही है, अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं, वहीं जंगलों, नदियों और समुद्रों में बढ़ते प्रदूषण से वहां रहने वाले जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। इसका एक उदाहरण चीन के युनान प्रांत के एक गांव में देखने को मिला, जहां के एक गांव में भोजन की तलाश में हाथियों का एक झुंड रात में घुस गया। इससे वहां के लोग डर से भाग खड़े हुए।
फेसबुक पर पेज पर शेयर की गई यह घटना
हाथियों के गांव में घुस जाने की घटना और तस्वीरों को एपिकैल्पेप्टिक (Epicalyptic) के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है। इसके मुताबिक, 14 हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में युनान प्रांत के एक गांव में रात में चला आया। दरअसल, जंगलों के काटे जाने से हाथियों के प्राकृतिक निवास स्थल तेजी से कम होते जा रहे हैं और उन्हें भोजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
हाथियों ने पी ली शराब
भोजन की तलाश में हाथियों का झुंड जब गांव में घुसा तो उन्हें एक जगह 30 किलो कॉर्न वाइन मिल गई। हाथियों ने सारी शराब पी ली और नशे में मस्त हो गए। बाद में सभी हाथी पास के एक टी-गार्डन में जाकर सो गए। नशे में होने की वजह से उनके चेहरे पर बहुत प्यारी मुस्कान दिख रही थी। फेसबुक पेज पर लिखा गया कि एक तरफ जहां हम कोरोना की महामारी के चलते लोगों को एक-दूसरे से अलग कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति अपनाई जा रही है, जंगलों के काटे जाने से हाथियों को न तो रहने की जगह मिल रही है और न ही भोजन मिल पा रहा है।
प्राकृतिक संसाधनों को बचाने की है जरूरत
फेसबुक पेज पर यह भी लिखा गया कि कोरोना के खतरे से बचने के लिए जहां सोशल डिस्टेंसिंग एक जरूरत बन गई है, वहीं यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने विकास योजनाओं के लिए प्राकृतिक संसाधनों को किस हद तक नष्ट कर दिया है। बड़े पैमाने पर जंगल काटे गए हैं और काटे जा रहे हैं। इससे प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है और तरह-तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं। हाथियों के गांव में घुसने की घटना का जिक्र करते हुए यह भी लिखा गया कि आज जरूत है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं और गैरजरूरी विकास परियोजनाओं को रोका जाए। यह पोस्ट इतनी वायरल हुई कि 113,000 बार शेयर की गई।