पिता के ठेले पर ही किताब खोल पढ़ने लगा बेटा, लोगों ने कहा- अब राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा

Published : Mar 11, 2020, 09:25 AM ISTUpdated : Mar 11, 2020, 03:34 PM IST
पिता के ठेले पर ही किताब खोल पढ़ने लगा बेटा, लोगों ने कहा- अब राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा

सार

अगर किसी के अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है, तो कोई भी कमी या रुकावट उसे रोक नहीं सकती। इस का उदाहरण देती ये तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया ओर वायरल हो रहा है।  

हटके डेस्क: भारत में गरीबी का आंकड़ा काफी ज्यादा है। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब होती है। लेकिन गरीबी के बीच से भी ऐसी कई उदाहरण सामने आते हैं, जिन्होंने दुनिया में अपना नाम मजबूती से दर्ज करवाया। इन दिनों सोशल मीडिया पर गरीबी से टकराकर चमकीले सपनों को पूरा करने में लगे एक बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है।  

पिता के ठेले पर पढ़ता दिखा 
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को इंस्टा पर करेंट अफेयर्स अपडेटेड नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया। इसके अलावा इस पोस्ट को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है। इस तस्वीर में एक पिता तेज धूप में अपना ठेला लेकर जा रहा है। वहीं उसके ठेले पर बैठा उसका बेटा पढ़ाई करता नजर आ रहा है। धूप में अपना पसीना पोंछते पिता की नजरें बड़ी उम्मीदों के साथ अपने बेटे को निहारती नजर आई। पोस्ट के मुताबिक, इस तस्वीर को इंदौर के रैडिशन चौराहे पर कैद किया गया। 

लोगों ने किया सैल्यूट 
वायरल हुई इस तस्वीर की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने पिता के जज्बे को सैल्यूट किया, जो पसीना पोंछते हुए अपने बेटे को पढ़ता देख रहा है। वहीं बेटे की लगन देख भी लोग उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक शख्स ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। जो हक़दार है वो ही राजा बनेगा।  

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती