ट्रंप की हार को ले लोगों ने लिए मजे- अब सिर्फ अमित शाह ही लगा सकते हैं नैया पार, वायरल हुए मजेदार मीम्स

Published : Nov 05, 2020, 12:49 PM IST
ट्रंप की हार को ले लोगों ने लिए मजे- अब सिर्फ अमित शाह ही लगा सकते हैं नैया पार, वायरल हुए मजेदार मीम्स

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में हो रही देरी से दुनिया के साथ ही साथ भारत में भी खलबली मच गई है। अभी तक के नतीजों के मुताबिक, ट्रंप हार की तरफ बढ़ रहे हैं। नतीजों में काफी देर होने की वजह से सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स ट्रेंड कर रहे हैं।   

हटके डेस्क: अमेरिकी चुनावों के परिणाम अब कभी भी आ सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। हालांकि, अभी तक के नतीजों में बाइडेन आगे नजर आ रहे हैं। लेकिन चुनाव के नतीजों में हो रही देरी से भारत के लोगों का सुकून उड़ गया है। सभी कल रात से ही नतीजों के आस में बैठे हैं। इस बीच 5 नवंबर की सुबह सोशल मीडिया कई फनी मीम्स से भर गया। लोगों ने कई तरह के मीम्स शेयर करने शिरू किये। इसमें अमित शाह के मीम्स जबरदस्त हैं। आइये आपको दिखाते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों का इंतजार करते लोगों ने कैसे बहलाया लोगों का मन.... 


अब लीजिये। मोदीजी ने भी बता डाला ट्रंप को जितवाने का सीक्रेट प्लान। बस थोड़ी-बहुत हेर फेर ही तो करनी है। लोगों ने मीम्स शेयर कर बताया कि अब ट्रंप को सिर्फ एक ही शख्स जितवा सकता है और वो तो आप भी समझ ही गए होंगे।  

नतीजों के इन्तजार में लोगों की कुछ ऐसी हालत हो गई।  

भारत में लोग अमेरिकी चुनावों के नतीजों का कुछ ऐसे इंतजार करते नजर आ रहे हैं। 

इंतजार कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया शायद। 

जब तक काउंटिंग हो रही है, तब तक भारत में एक्सपर्ट्स कुछ ऐसे राय देते नजर आ रहे हैं। 


कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं तो कुछ यूं चिल होकर कर रहे हैं नतीजों का इंतजार। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

Rapido Viral Video: रात 10 बजे गूगल मैप्स फेल, डर में फंसी टूरिस्ट, भरोसे की सवारी बनी रैपिडो राइडर
नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL