रात को बिस्तर के किनारे लड़की ने रखा पॉवरबैंक, सुबह घुटने लगा दम

कई बार ओवर चार्जिंग से मोबाइल फोन और पॉवरबैंक में विस्फोट होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसमें जान भी जा सकती है। बावजूद लोग इसके खतरे को समझने को तैयार नहीं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 4:34 AM IST / Updated: Oct 26 2019, 10:08 AM IST

हटके डेस्क। कई बार ओवर चार्जिंग से मोबाइल फोन और पॉवरबैंक में विस्फोट होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसमें जान भी जा सकती है। बावजूद लोग इसके खतरे को समझने को तैयार नहीं हैं। अभी हाल ही में थाईलैंड में एक लड़की ने रात में सोते समय अपना पॉवरबैंक चार्जिंग पर लगा दिया। सुबह 5 बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि चारों तरफ धुआं फैला है। उसका दम घुटने लगा था। उसने किसी तरह आग बुझाई। यह आग उसके पॉवरबैंक में विस्फोट हो जाने से लगी थी। यह तो समय पर उस लड़की की नींद खुल गई, नहीं तो आग में घिर कर उसकी जान भी जा सकती थी।

फेसबुक पर किया पोस्ट
उस लड़की ने फेसबुक पर यह स्टोरी शेयर की और जले हुए पॉवरबैंक की तस्वीर भी डाली। पॉवरबैंक पूरी तरह से जल कर काला हो गया था और उसे पहचान पाना कठिन था। यह पोस्ट वायरल हो गई। इसे 1,200 लाइक मिली और स्टोरी 900 बार शेयर की गई। इस पोस्ट पर कमेंट करने वालों में ज्यादातर का कहना था कि पॉवरबैंक को चार्ज करते समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए। कुछ लोगों का कहना था कि पॉवरबैंक सेफ नहीं होते, यही वजह है कि फ्लाइट्स में इन्हें ले जाना मना है।

Latest Videos

सस्ते पॉवरबैंक में होती है यह समस्या
कुछ लोगों का कहना था कि ओवर चार्जिंग से पॉवरबैंक में शॉर्ट सर्किट की समस्या पैदा हो गई। मोबाइल टेक्नोलॉजी के जानकारों का कहना था सस्ते पॉवरबैंक में सर्किट डिजाइन ठीक नहीं रहती है। इससे चार्जिंग के दौरान उनके जलने का खतरा रहता है। सर्किट डिजाइन अगर सेफ्टी स्टैंडर्ड पर खरी न हो तो उनमें विस्फोट का खतरा ज्यादा रहता है। 

ओवरनाइट चार्जिंग है गलत
इस घटना के बाद कई फेसबुक यूजर ने यह कहा कि कोई भी डिवाइस रात में चार्जिंग पर लगा कर नहीं सोना चाहिए। ओवर चार्जिंग से किसी भी डिवाइस में विस्फोट हो सकता है। इसके साथ ही, सस्ते डिवाइस नहीं लेने चाहिए, क्योंकि उनकी मैन्युफैक्चरिंग ठीक नहीं होती है।    

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt