बाढ़ में डूब गया पूरा शहर, बेजुबानों की मदद के लिए सामने आए 'देवदूत'

Published : Dec 16, 2019, 06:43 PM ISTUpdated : Dec 17, 2019, 11:03 AM IST
बाढ़ में डूब गया पूरा शहर, बेजुबानों की मदद के लिए सामने आए 'देवदूत'

सार

मलेशिया में बीते कुछ दिनों से हो रही जबरदस्त बारिश के कारण शहर का आधा से ज्यादा हिस्सा डूब गया। बाढ़ की स्थिति काफी भयावह हो गई है। सरकार लोगों को बचाने के लिए कई टीमों का गठन कर चुकी है। लेकिन उन जानवरों का क्या, जो इस बाढ़ में डूब रहे हैं।   

मलेशिया: सोशल मीडिया पर इन दिनों मलेशिया में आई बढ़ की तस्वीरें वायरल हो रही है। यहां बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। इमरजेंसी और रेस्क्यू टीम्स ने लोगों को बचा लिया, लेकिन इस बीच शहर में बेजुबान जानवरों के लिए देवदूत बनकर कई लोग सामने आए। इन देवदूतों की तस्वीर फेसबुक पर वायरल हो रही है। इन देवदूतों ने सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों और बिल्लियों को बचाया। 

द रॉयल मलेशियन पुलिस ने फेसबुक पर इन देवदूतों की तस्वीर शेयर की है।  

रेस्क्यू टीम ने पूरी जिम्मेदारी के साथ इन जानवरों को बचाया।  

इसमें आवारा कुत्ते और कई बिल्लियां भी शामिल हैं। 

इन जानवरों को बाढ़ में डूबता देख इन लोगों ने अपनी जान पर खेलकर इन्हें बचाया। कई जगहों पर भैंस भी फंसे थे, उन्हें भी टीम ने बचाया। 

सोशल मीडिया ओर लोग इन हीरोज की काफी तारीफ कर रहे हैं।  बता दें कि इन दिनों मलेशिया बाढ़ प्रभावित है। रिलीफ टीम लगातार लोगों को बचाने में जुटी है। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़