आंखों के सामने कार ने मां को उड़ाया, लाश के पास बिलखता रहा मासूम

Published : Oct 31, 2019, 04:08 PM IST
आंखों के सामने कार ने मां को उड़ाया, लाश के पास बिलखता रहा मासूम

सार

इंडोनेशिया में एक महिला को गाड़ी वाले ने धक्का मार दिया और वहां से भाग निकला। तड़पती महिला ने दम तोड़ दिया। मां की बॉडी के बगल में बिलखते बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों को इमोशनल कर रही है।   

इंडोनेशिया: मां और उसके बच्चे के बीच का रिश्ता दुनिया में सबसे सच्चा होता है। हर मां के लिए उसका बच्चा स्पेशल होता है। भले ही मां गरीब हो या अमीर, अपने बच्चे के लिए किसी भी मुश्किल का सामना कर सकती है। अपनी मां को खोने के बारे में सोचना ही काफी दुखदायी होता है। ऐसे में जरा सोचिये अगर किसी बच्चे के सामने ही उसकी मां दम तोड़ दे तो बच्चे पर क्या बीतती होगी। ऐसा ही एक मामला इंडोनेशिया में सामने आया, जहां एक्सीडेंट ने एक बच्चे को अपनी मां से अलग कर दिया।  

सड़क पर झाड़ू लगाती थी महिला 
इंडोनेशिया में रहने वाली लीना सड़कों पर झाड़ू लगाकर अपना और अपने बच्चे का पेट पालती थी। इसके अलावा वो घरों में झाड़ू भी लगाती थी। लीना हमेशा अपने बेटे को काम पर साथ ले जाती थी। इस दौरान उसका बेटा सड़क के किनारे बैठा रहता था जबकि वो झाड़ू लगाती थी। 

कार एक्सीडेंट में मौत 
एक दिन सड़क पर झाड़ू लगाते हुए किसी कार वाले ने लीना को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार वाला रुका भी नहीं और वहां से भाग निकला। इस एक्सीडेंट में लीना गंभीर रूप से घायल हो गई और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। मां की मौत के बाद उसके बच्चे का रोना देख लोगों को दिल भर आया। बच्चा अपनी मां की बॉडी के साथ हॉस्पिटल भी गया। जहां रो-रोकर उसका बुरा हाल था।  

पड़ोसी ने शेयर की कहानी 
लीना के एक्सीडेंट की खबर और बच्चे की फोटो उसके पड़ोसी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की।  जिसके बाद कई लोगों ने इसपर कमेंट किया। पोस्ट के वायरल होने के बाद कई लोगों ने बच्चे की मदद करने की बात कही है। वहीं कई लोगों ने कार वाले को रूककर मदद ना करने के लिए लताड़ भी लगाई। 

PREV

Recommended Stories

ट्यूशन टीचर के साथ भागी 2 बच्चों की मां, पति ने शेयर की प्रेमी के KISS करने वाली तस्वीर
54 साल बाद मिले पति-पत्नी लेकिन एक हकीकत ने महिला को रुला दिया, वीडियो वायरल