मुश्किल आसन करती दिखेंगी बकरियां, 500 लोगों के साथ करेंगी योगा

दुनिया में योग को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। खास बात है कि अब एक गोट फार्म में बकरियां योग सेशन में भाग लेंगी और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी।

फ्लोरिडा। दुनिया में एक से बढ़ कर एक अनोखी बातें होती रहती हैं। कई बातें तो ऐसी होती हैं, जो हैरतअंगेज होती है। अब इसी तरह की एक बात फ्लोरिडा में होने जा रही है। यहां के थोनोटसोसा स्थित ग्रैडी गोट फार्म में बकरियों का एक योगा सेशन होने वाला है। इसमें 110 बकरियों के साथ 500 लोग भी भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि यह बकरियों का दुनिया में होने वाला सबसे बड़ा सेशन होगा।

बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
हिल्सबॉरो कांउटी स्थित ग्रैडी गोट फार्म की मालकिन 56 साल की डेबी कैन्टन ने कहा कि वह अपने हसबैंड रॉब के साथ मिल कर इस इवेंट का आयोजन करने जा रही हैं। इसमें बकरियां योगा सेशन में भाग लेकर पहले के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेंगी। यह योगा सेशन इसी महीने में आयोजित होगा।

Latest Videos

पहले क्या था रिकॉर्ड
इसके पहले फरवरी महीने में एरिजोना में बकरियों का योगा सेशन हुआ था, जिसमें 84 बकरियों के साथ 351 लोगों ने भागीदारी की थी। इसके बाद जून महीने में ब्रिटिश कोलम्बिया स्थित एबॉट्सफोर्ड के मान फाम में बकरियों का योगा सेशन हुआ. जिसमें 400 लोग शामिल हुए थे। कैन्टन ने कहा कि इस सेशन में हम वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं। 

रिजर्वेशन है फुल
कैन्टन ने यह भी कहा कि इस इवेंट के लिए रिजर्वेशन अब फुल हो चुका है। लेकिन अगर कुछ और पार्टिसिपेंट्स शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें अगले शनिवार को इसके लिए एक और मौका दिया जाएगा। 

क्या है इस योगा इवेंट का मकसद
बकरियों के इस योगा इवेंट का मकसद सिर्फ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना ही नहीं है, बल्कि इसके जरिए फंड इकट्ठा करना है, जिसका इस्तेमाल ह्यूमन ट्रैफिकिंग और बच्चों के सेक्शुअल एक्सप्लाइटेशन को रोकने के लिए किया जा सके। उल्लेखनीय है कि कैन्टन ने अपने गोट फार्म के जरिए चाइल्ड सेक्शुअल एब्यूज के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। उन्होंने चैरिटी के लिए ग्रैडी गोट फाउंडेशन की स्थापना की है। यह फाउंडेशन ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने के मकसद से कई प्रोजेक्ट चलाता है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया