चीनी प्रेसिडेंट की लव स्टोरी

Published : Oct 10, 2019, 12:32 PM ISTUpdated : Oct 10, 2019, 01:46 PM IST
चीनी प्रेसिडेंट की लव स्टोरी

सार

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 11 और 12 अक्टूबर को भारत दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी उनका महाबलीपुरम में स्वागत करेंगे। आज हम आपको ताकतवर नेताओं में गिने जाने वाले शी चिनफिंग की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं है। 

महाबलीपुरम: वैसे तो चीन और भारत के बीच रिश्ते बहुत ज्यादा दोस्ताना नहीं है। जिसकी एक बड़ी वजह पाकिस्तान भी है। लेकिन फिर भी नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से अब तक  शी चिनफिंग दो बार भारत आ चुके है और ये उनका तीसरा दौरा होगा। शी तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आएंगे, जहां उनकी मुलाक़ात पीएम मोदी से होगी। बता दें कि शी भारत-चीन शिखर वार्ता के दूसरे दौर में शामिल होने आ रहे हैं, जो इस बार तमिलनाडु के महाबलीपुराण में आयोजित किया जा रहा है। चीन के इस ताकतवर नेता की जिंदगी से जुड़ी एक ऐसी बात भी है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। ये राज उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई है। 

तलाकशुदा हैं शी 
ये बात तो हम सब जानते हैं कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग अपने ज्यादातर दौरों पर अपनी वाइफ पेंग लियुआन के साथ जाते हैं। इससे पहले जब शी गुजरात दौरे पर आए थे, तब वो अपनी पत्नी पेंग लियुआन के साथ आए थे। हालांकि, इस बार वो अकेले ही महाबलीपुरम पहुंच रहे हैं। पेंग लियुआन अपनी खूबसूरती के लिए काफी चर्चित हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेंग लियुआन शी चिनफिंग की दूसरी पत्नी हैं। चीनी राष्ट्रपति ने उनसे पहले भी शादी की थी। लेकिन उनकी पहली पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था। 

तलाक के पीछे थी ये वजह 
शी चिनफिंग काफी पहले से राजनीति में सक्रीय थे। उन्होंने यूके में पदस्थापित चीन के राजदूत की बेटी से पहली शादी की थी। ये शादी चीन की राजनीति में काफी महत्वपूर्ण थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनका तलाक हो गया। तलाक के पीछे वजह बनी उनकी पहली पत्नी की एक जिद्द। दरअसल, शी की पहली पत्नी अपनी पढ़ाई के लिए इंग्लैंड जाना चाहती थीं। जबकि शी ऐसा नहीं चाहते थे। लड़ाइयां बढ़ती गई और दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद शी काफी तनाव में चले गए थे। 

स्कूल मास्टर की बेटी ने जीता दिल 
अपनी पहली शादी टूटने के बाद शी फिर से राजनीति में एक्टिव हुए। इस दौरान उनकी मुलाकात पेंग लियुआन से 1986 में बीजिंग में हुई। जब शी ने सबसे पहले पेंग को देखा, तो उस समय वो ग्रीन रंग के आर्मी यूनिफॉर्म में थी। तब पेंग को शी खास पसंद नहीं आए थे। जबकि मात्र 40 मिनट की इस मुलाक़ात में शी ने पेंग को पसंद कर लिया था।  इसके बाद राजनितिक कार्यक्रमों में दोनों की मुलाकात होने लगी और आखिर में 1 सितंबर 1987 को दोनों ने शादी कर ली। 

शादी के बाद भी रहे अलग 
शादी होने के बाद भी दोनों ने अपने-अपने करियर को प्राथमिकता  देने का फैसला किया। दोनों ने अलग रहकर अपने करियर पर फोकस किया। जहां शी ने चीनी राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत की, वहीं उनकी पत्नी पेंग ने गायकी के क्षेत्र में नाम कमाया। आज शादी के 32 सालों बाद भी दोनों के बीच वैसा ही प्यार नजर आता है।  

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर