महिला को चढ़ा पबजी का बुखार, पति बच्चों के जाते ही करने लगती है ये काम

Published : Jan 09, 2020, 10:10 AM ISTUpdated : Jan 09, 2020, 02:32 PM IST
महिला को चढ़ा पबजी का बुखार, पति बच्चों के जाते ही करने लगती है ये काम

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला की काफी चर्चा हो रही है। ये महिला दिनभर पबजी खेलती है। हैरानी की बात ये है कि इससे वो इतना पैसा कमा लेती है कि उसका पति भी उसे गेम खेलने से नहीं रोकता।

मलेशिया: आज के समय में पबजी ने दुनिया के कई बच्चों का करियर बर्बाद कर दिया है। कई लोग अपना सारा काम छोड़कर मोबाइल में दिनभर पबजी खेलते हैं। भारतीय माता-पिता तो इस बला से काफी चिढ़े हुए हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए ये गेम ही कमाई का जरिया बन गए हैं। ऐसी ही एक महिला हैं रोसलिन एम्ब्रान।  

कमाई लाखों में 
रोसलिन को गेमिंग की दुनिया में लिंडा एम्ब्रान या मिस रोज के नाम से जाना जाता है। वो हाउसवाइफ भी हैं और वीडियो गेमर भी। अपने बच्चों को स्कूल और पति को ऑफिस भेजने के बाद रोसलिन ऑनलाइन गेम खलने लगती हैं। उन्होंने गेम खेलना मात्र 5 व्यूअर्स के साथ शुरू किया था। लेकिन आज इस गेम के जरिए वो तीन लाख से ज्यादा की कमाई करती हैं। 

मिले लोगों के ताने 
रोसलिन ने यूट्यूब चैनल zayan my को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके पति और बच्चे उन्हें गेम खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। सभी को लगता है कि महिला का काम घर में खाना बनाने तक ही सिमित होता है। लेकिन वो अपना काम खत्म कर गेम खेल पैसे कमा रही हैं। लेकिन रोसलिन ने बताया कि उन्हें कई लोगों की आलोचना भी झेलनी पड़ी। कई लोग उनसे सवाल करते हैं कि क्या उनके घर पर कोई काम नहीं रहता। जो वो दिनभर गेम खेलती हैं? 

घर को करती हैं सपोर्ट 
रोसलिन ने इंटरव्यू में बताया कि पहले वो पैसों के लिए सिर्फ अपने पति पर निर्भर करती थी। लेकिन जैसे-जैसे उनके व्यूअर्स बढ़े, फेसबुक अब उन्हें ऑनलाइन गेम के लिए पैसे देती है। इन पैसों से अब वो अपने परिवार को सपोर्ट करती हैं। हालांकि, उन्होंने साफ़ किया कि आज भी उनके लिए उनका घर और परिवार ही सबसे ऊपर है। अगर जरुरत पड़ी तो वो अपनी फैमिली के लिए ऑनलाइन गेमर का करियर छोड़ देंगी। लेकिन फिलहाल उनका परिवार उन्हें काफी सपोर्ट कर रहा है। 
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़