जहां दहाड़ेंगे मोदी, वहीं बना था नॉर्थ अमेरिका का सबसे बड़ा मंदिर, बनने में लगे थे 2 साल 4 महीने

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं। 22 सितंबर, रविवार को ही वे ह्यूस्टन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ मंच साझा करेंगे। इस मौके पर वहां Howdy Modi रैली आयोजित होगाी। ह्यूस्टन में ही अमेरिका का सबसे विशाल हिंदू मंदिर स्थित है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2019 4:04 AM IST / Updated: Sep 20 2019, 10:31 AM IST

वॉशिंगटन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर, रविवार को अमेरिका के शहर ह्यूस्टन में रहेंगे। वहां वह पहली बार अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ मंच साझा करेंगे। इस मौके पर ह्यूस्टन शहर में Howdy Modi रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों के साथ स्थानीय लोगों में भी काफी उत्सुकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन शहर में करीब 50 हजार भारतीय प्रवासियों को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि ह्यूस्टन अमेररिका का वह शहर है जहां अमेरिका का सबसे विशाल हिंदू मंदिर स्थित है। जानते हैं इसके बारे में।

कहां बना है यह मंदिर
अमेरिका का यह हिंदू मंदिर ह्यूस्टन के सबअर्बन इलाके स्टैफॉर्ड में है जो टेक्सास के नजदीक पड़ता है। इसकी स्थापना 25 जुलाई, 2004 को स्वामीनारायण संस्था ने करवाई थी। पूरे अमेरिका में इससे भव्य दूसरा कोई मंदिर नहीं है।

कैसा है यह मंदिर
इस मंदिर का नाम श्री स्वामीनारायण मंदिर है। इसे बनाने में 33,3000 इटालियन मार्बल और तुर्की के लाइमस्टोन का इस्तेमाल किया गया है। इस मंदिर को बनाने में हस्तशिल्प का उपयोग किया गया। इस मंदिर को बनाने में 28 महीने लगे थे। इसकी साज-सज्जा देखते ही बनती है।

दूर-दूर से आते हैं लोग
इस मंदिर को देखने और यहां पूजा करने दूर-दूर से लोग आते हैं। पूरे अमेरिका से हिंदू समुदाय के लोग तो यहां दर्शन और पूजा करने के लिए आते ही हैं, अन्य संप्रदायों के लोग भी इस मंदिर के शिल्प को देखने आते हैं। लोगों का मानना है कि यह दुनिया के सबसे सुंदर और भव्य मंदिरों में से एक है। 

अमेरिका जाने वाले भारतीय जरूर आते हैं यहां
ह्यूस्टन के इस स्वामीनारायण मंदिर में अमेरिका आने वाले भारतीय जरूर आते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में आकर दर्शन करने वालों की मनोकामना जरूर पूरी होती है। इस मंदिर में हर तरह की आधुनिक सुविधा मौजूद है। इसका शिल्प दुनिया में अनूठा माना जाता है।     

 

Share this article
click me!