इस ख़बर को पढ़ने के बाद आप होटलों में कॉफी या चाय पीने के पहले हजार बार सोचेंगे। हो सकता है, आप होटल की कॉफी-चाय पीने से तौबा ही कर लें। यहां होटल में ठहरी एक महिला ने कुछ ऐसा ही खुलासा किया है।
लंदन. इस ख़बर को पढ़ने के बाद आप होटलों में कॉफी या चाय पीने के पहले हजार बार सोचेंगे। हो सकता है, आप होटल की कॉफी-चाय पीने से तौबा ही कर लें। यहां होटल में ठहरी एक महिला ने कुछ ऐसा ही खुलासा किया है। महिला ने बताया कि जब उसने होटल के कॉफी मेकर से कॉफी बना कर पी तो कुछ ही देर के बाद उसे उल्टियां होने लगी। पहले महिला को कोई परेशानी नहीं थी। महिला की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी।
क्या थी वजह
बाद में जब महिला को जब पता चला कि उसे इन्फेक्शन की वजह से उल्टी होने लगी तो उसने कॉफी मेकर को चेक किया। उसने देखा कि कॉफी मेकर में अंदर काफी गंदगी जमा थी। ऐसा लगता था कि उसे ना जाने कितने दिनों से साफ नहीं किया गया है। इसके बाद उसे पता चला कि उल्टियां होने की वजह दरअसल कॉफी मेकर का गंदा होना था। इससे ही उसे इन्फेक्शन हो गया।
रेडिट पर शेयर किया एक्सपीरियंस
महिला ने अपने साथ हुए इस वाकये को रेडिट पर शेयर किया। उसने कॉफी मेकर की इमेज भी साइट पर डाली और लिखा, "यही वजह है कि आपको होटल के कॉफी मेकर को उसका इस्तेमाल करने के पहले चेक कर लेना चाहिए।"