शौहर को था बीवी के चरित्र पर शक, बदसूरत बनाने को काट दी नाक

पाकिस्तान में एक पति को अपनी पत्नी के ऊपर गैर-मर्द से संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उसके सिर के बाल साफ कर दिए और फिर उसकी नाक भी काट दी। 

पाकिस्तान: पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है। दोनों जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं। प्यार और भरोसे पर टिका ये रिश्ता जिंदगीभर का होता है। लेकिन अगर इस रिश्ते में शक घर कर जाता है, तो दोनों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है। इसी का ताजा उदाहरण पाकिस्तान से सामने आया है। 

यहां रहने वाले सज्जाद अहमद को अपनी पत्नी शाजिया के चरित्र पर शक था। वो अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। लेकिन उसके दिमाग में शक इतना बैठ गया कि उसने अपनी पत्नी को बदसूरत बनाने के लिए पहले उसके सिर के बाल साफ किये। फिर चाकू से उसकी नाक काट दी। महिला की चीख सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और उसे हॉस्पिटल पहुंचाया।  

Latest Videos

पड़ोसियों के मुताबिक, शाजिया का शौहर शक्की मिजाज का है। वो अक्सर घर पहुंचकर अपनी पत्नी की पिटाई कर देता था। छोटी बातों पर उसे रॉड से पीटता था। लेकिन सोमवार को दोनों का झगड़ा काफी बढ़ गया। लड़ाई के दौरान सज्जाद ने साजिया को गंजा कर दिया और चाकू से उसकी नाक काट दी। 

शाजिया को गंभीर हालत में लाहौर चिकित्सालय में एडमिट करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मुश्किल से ब्लीडिंग रोकी। अब एक जटिल सर्जरी के तहत डॉक्टर्स उसके चेहरे पर नकली नाक लगाएंगे। होश में आने के बाद शाजिया ने पुलिस को घटना के दिन हुई हर बात बताई। शाजिया के मुताबिक, वो अपनी बेटी के ससुराल में थी, जब ये सब हुआ। सज्जाद उसे घर वापस लेकर आया और बंद कमरे में प्लास्टिक की पाइप से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने उसे गंजा कर दिया और चाकू से उसकी नाक काट दी। इस घटना के बाद से सज्जाद फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग