महिला के हाथ से चोर ने खींचा बैग, अगले ही पल दर्द से कराहता मिला, मुस्कुराते हुए बढ़ गई औरत

मलेशिया में एक चोर को अपने कर्मों की सजा तुरंत ही मिल गई। ये चोर एक महिला के हाथ से पर्स चुराकर भाग रहा था। लेकिन कुछ ही सेकंड में ऐसा कुछ हुआ कि चोर अस्पताल पहुंच गया। 
 

मलेशिया: कर्मा को लोग काफी महत्वपूर्ण मानते हैं। कहते हैं कि जो आप करेंगे, उसका वैसा ही फल मिलता है। इसे ही कर्मा कहते हैं। वैसे तो चोरी और मर्डर जैसे अपराधों के लिए दुनिया में हर देश ने कानून बना रखा है लेकिन कर्मा जब सजा देता है तो तुरंत देता है। ऐसा ही एक उदहारण मलेशिया में देखने को मिला। 

महिला के हाथ से छीना पर्स 
वेबसाइट चाइना प्रेस में छपी खबर के मुताबिक, मलेशिया के सेकयांग में एक महिला सड़क किनारे जा रही थी। सड़क सुनसान ही थी। तभी पीछे से एक युवक बाइक से आया और उसने महिला के हाथ से उसका पर्स चुरा लिया। महिला ने अपना बैग जोर से पकड़ रखा था। जिस कारण वो भी काफी दूर बैग के साथ खींचती गई। 

Latest Videos

सामने से आती कार से टकराया 
चोर महिला से पर्स छीनने की कोशिश करने लगा लेकिन वो बैग को जोर से पकड़ रखी थी। इस कारण चोर का ध्यान सड़क से हटकर महिला से बैग छीनने में लग गया। उसे सामने से आती कार नजर नहीं आई, जिसके कारण उसकी बाइक कार से टकरा गई। 

काटना पड़ेगा पैर 
हादसे के बाद महिला ने चोर से अपना बैग लिया और आगे बढ़ गई। जबकि चोर को काफी चोटें आई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां डॉक्टर्स ने उसे इमरजेंसी में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स का कहना है कि उसे काफी चोट लगी है। हो सकता है उसके पैर भी कटाने पड़े। जब ये खबर मीडिया में आई तो लोगों ने उसपर कमेंट किया कि इसे कहते हैं कर्मा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi