करोड़ों की लॉटरी से खरीदी जमीन में उगा रहा था शकरकंद, खुदाई में मिले 100 साल पुराने घड़े से निकला खजाना

केरल के तिरुअनंतपुरम में रहने वाले 66 साल के बी. रत्नाकर पिल्लई के खेत से 100 साल पुराना मटका मिला है, जिसमें से 20 किलो 400 ग्राम तांबे के सिक्के मिले हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 1:36 PM IST

तिरुअनंतपुरम: कहते हैं देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। इसके कई उदाहरण देखने को मिले हैं। लेकिन इन सबसे बड़ी किस्मत है केरल में रहने वाले एक शख्स की। पिछले साल क्रिसमस में शख्स ने 6 करोड़ की लॉटरी जीती थी। अब इसके ठीक एक साल बाद उन पैसों से खरीदी गई जमीन ने फिर से उसकी किस्मत चमका दी। 

पिछले साल क्रिसमस पर जीती थी लॉटरी 
केरल के 66 साल के बी रत्नाकर पिल्लई ने पिछले साल क्रिसमस पर लॉटरी जीती थी। इसमें उन्होंने 6 करोड़ रुपए जीते थे। इन पैसों से उन्होंने किलिमानूर में खेत ख़रीदे। वो इस खेत में शकरकंद की खेती करते थे। हाल ही में जब खेती के लिए वो इसकी जुताई कर रहे थे, तब वहां से उन्हें 100 साल पुराना मटका मिला। इस मटके से जो निकला उसने उनकी किस्मत दुबारा खोल दी।  

Latest Videos

सिक्कों से भरा था मटका 
जब पिल्लई ने मटका निकाला, तो उसके अंदर से निकली चीज ने उन्हें हैरान कर दिया। दरअसल, मटके में 2595 सिक्के भरे थे। इन सिक्कों का वजन 20 किलो 40 ग्राम था। सभी सिक्के तांबे के हैं। इनकी कीमत का अभी तक अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। इसके लिए इन्हें लैब भेजा गया है। लैब में सफाई के बाद इसकी कीमत का खुलासा होगा।  

काफी पुराने हैं सिक्के 
बताया जा रहा है कि ये सिक्के त्रवनकोर के दो महाराजाओं के शासनकाल का है। उस दौरान ही ऐसे सिक्के चलते थे। इसमें से एक राजा मूलम थिरूनल राम वर्मा थे जबकि दूसरे राजा चिथिरा थिरुनल बाला राम वर्मा थे। ऐसे में इन सिक्कों की कीमत काफी ज्यादा आंकी जा रही है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut