इतनी खूबसूरत हैं दुनिया की सबसे कम उम्र की PM, 1 बच्चे की मां जीती हैं ऐसी लाइफ

Published : Dec 10, 2019, 01:38 PM IST
इतनी खूबसूरत हैं दुनिया की सबसे कम उम्र की PM, 1 बच्चे की मां जीती हैं ऐसी लाइफ

सार

फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को प्रधानमंत्री चुना है। साथ ही वह न सिर्फ देश की बल्कि दुनिया के इतिहास में सबसे कम उम्र प्रधानमंत्री बन गई हैं। फिनलैंड के अखबारों के मुताबिक मरीन अपनी सरकार चलाने के लिए दूसरी पार्टी की महिला नेताओं का साथ भी ले सकती हैं।

फिनलैंड: इस हफ्ते सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की 34 साल की सना मरीन को फिनलैंड की पीएम के तौर पर चुना गया है। इसके बाद वो दुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम बन गई। सना ने इतनी कम उम्र में ही राजनीति में अपनी पैठ जमा ली है। लेकिन दुनिया के सामने सशक्त दिखने वाली सना अपने इंस्टा अकाउंट पर एक ममतामयी मां और प्यार करने वाली बीवी के रूप में दिखाई देती है। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं एक मजबूत नेता के अलावा कैसी है सना की जिंदगी.... 

मरीन अपनी सरकार में कई महिलाओं को साथ ले सकती हैं।


इससे पहले मरीन पुरानी सरकार में ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन मिनिस्टर थीं। 

राजनीति में मजबूत इमेज वाली मरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 

वो अपने ऑफिसियल ट्रिप्स की फोटोज के अलावा पर्सनल लाइफ की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। 

प्रेग्नेंसी के दौरान मरीन ने अपनी कई फोटोज इंस्टा पर शेयर की थी। 

अपने हस्बैंड के साथ भी मरीन कई फोटोज शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें कि मरीन के पेरेंट्स समलैंगिक हैं। 


 

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो