
पेरिस। कभी-कभी इंसान जो सोच तक नहीं हो सकता, वो पल भर में हो जाता है। पेरिस में ऐसा ही हुआ जब एक चोर बिजनेसमैन की बेशकीमती घड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया। दरअसल, जापान का एक युवा बिजनेसमैन फाइवस्टार होटल नेपोलियन में ठहरा हुआ था। खबरों के मुताबिक, वह होटल से जैसे ही बाहर निकला, उसने जेब से सिगरेट का पैकेट निकाला और एक सिगरेट सुलगाई। तभी वहां खड़े एक शख्स ने उससे एक सिगरेट मांगी। बिजनेसमैन ने जैसे ही उसे सिगरेट देने के लिए हाथ बढ़ाया, उस शख्स ने उसकी कलाई पकड़ ली और घड़ी छीन कर रफूचक्कर हो गया। वह चिल्लाता रह गया। लोगों को जब इस घटना के बारे में पता चला, वे चोर का पता लगाने दौड़े, लेकिन तब तक वह गायब हो चुका था।
बेशकीमती थी घड़ी
बिजनेसमैन ने जो घड़ी पहन रखी थी, वह कोई मामूली घड़ी नहीं थी। यह रिचर्ड मिले (Richard Mille) कंपनी की दुर्लभ घड़ी थी, जिसकी कीमंत करीब 6 करोड़ रुपए है। कहा जाता है कि कंपनी ने ऐसी कुछ ही घड़ियां बनाई हैं। यह घड़ी ऑर्डर देने पर ही खास तौर पर बनाई जाती है।
शातिर है चोर
बहरहाल, बिजनेसमैन ने घड़ी छीने जाने की वारदात के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस चोर का पता लगाने में जुट गई है। कहा जा रहा है कि यह चोर बहुत ही शातिर किस्म का है। वह आसानी से बेशकीमती चीजों का अंदाज लगा लेता है और फिर कई तरीके अपना कर वारदात को अंजाम देता है। अक्सर वह बड़े होटलों और उन जगहों के आसपास मंडराता रहता है, जहां धनी विदेशी लोग आते हैं। खबरों के मुताबिक, पेरिस और आसपास के पर्यटन स्थलों में इस तरह की 70 से ज्यादा चोरियां साल भर के भीतर हो चुकी हैं। पुलिस का मानना है कि इनमें उसी चोर का हाथ हो सकता है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News