8 साल सड़क किनारे मुर्गे बेचती रही महिला, अब पति को गिफ्ट की 43 लाख रुपए की कार

मलेशिया में रहने वाले एक कपल की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस कपल ने जहां गरीबी में एक-दूसरे का हौसला बनाए रखा, आज किस्मत बदलने के बाद भी दोनों साथ हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 11:11 AM IST / Updated: Nov 05 2019, 05:07 PM IST

मलेशिया: मेहनत का फल मीठा होता है। अगर आप लगन के साथ काम करते हैं तो उसका परिणाम आपको जरूर मिलेगा। भले ही देर से लेकिन मिलेगा जरूर। इसी का उदाहरण हैं मलेशिया में रहने वाले लॉन और उनकी पत्नी नूर अमज्या इस्माइल। दोनों ने गरीबी को करीब से देखा है। लेकिन किस्मत कैसे बदली जाती है, ये दोनों अच्छे से जानते थे। 

सड़क किनारे बेचते थे चिकन 
2008 में जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे, तब इस कपल ने अपनी जमा-पूंजी बेचकर चिकन की दुकान खोली। दोनों ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, जिसके कारण शुरुआत में थोड़ी मुश्किलें आई, लेकिन जल्द ही दोनों का बिजनेस चल निकला। दिन-रात मेहनत करके इस कपल ने अपना बिजनेस बढ़ाया।  

अब पत्नी ने गिफ्ट की ऑडी 
काम के प्रति समर्पित इस कपल ने जमकर मेहनत की। जल्द ही उनका बिजनेस चल पड़ा। हाला ही में नूर ने अपने पति को ऑडी कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करीब 43 लाख रुपए है। इन्होने अपने लिए एक घर भी बना लिया है। फेसबुक पर इस कपल के जिंदगी की पहली कार जो सेकंड हैंड थी और नई ऑडी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

लोग कर रहे तारीफ 
आठ साल के अंदर इस कपल ने अपनी किस्मत बदल दी। जिनके पास कभी खाने को पैसे नहीं थे, आज उनके पास बंगला -गाड़ी सबकुछ है। लोग इस कपल की काफी तारीफ कर रहे हैं। अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए दोनों ने दो ट्रक भी ख़रीदा है। साथ ही कभी-कभी ये लोगों को काफी सस्ते में चिकन बेचते हैं। 

Share this article
click me!